Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

मां गंगई मंदिर से निकाली शोभायात्रा राम मंदिर पंडरिया में महाआरती के बाद हुआ समापन,आतिशबाजी कर झूमते रहे लोग

मां गंगई मंदिर से निकाली शोभायात्रा राम मंदिर पंडरिया में महाआरती के बाद हुआ समापन,आतिशबाजी कर झूमते रहे लोग
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर उद्घाटन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला, महिलाएं एवं बच्चे सर पर कलश लिए हुए मां गंगई मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं और पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हुए। लोग रास्तेभर नाचते गाते नजर आए उनके हाथों में रामध्वज भी दिखाई दे रहा था।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में राम भक्त खुशियां मना रहे थे वहीं गंडई नगर भी पूरा भक्ति में राममय हो गया था, जय श्री राम नारे की गूंज सुनाई दे रहे थे शोभायात्रा मुख्य ए मार्केट से होते हुए मुख्य हृदय स्थल तिरंगा चौक पहुंचा। जहा गंडई परिक्षेत्र के सभी हिंदुओ युवाओं ने शानदार आतिशबाजी की, उसके बाद पुलिस लाइन होते हुए बस स्टैंड पहुंचा, उसके बाद वापसी विधिवत हुई।

study point kgh

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शोभायात्रा में राम भक्त एवं समस्त हिंदुओं ने खूब आतिशबाजी करते हुए जय श्री राम के नारे के साथ चलते बने, शोभायात्रा में राम और लक्ष्मण की वेशभूषा में युवाओं को सजाया गया था, जहा लोग जगह जगह पूजा पाठ कर फूल माला से स्वागत भी किए साथ ही श्री राम के प्रतिमा को विशेष साथ सज्जा के साथ नगर भ्रमण कराया गया।

देखें विडियो खबर…

हुआ प्रसादी वितरण..

शोभायात्रा में प्रसाद का भी वितरण हुआ, साथ ही जगह-जगह भक्तों ने प्रसादी के तौर पर हलवा ,पूड़ी का वितरण भी करते रहे, तो कही बिस्किट का भी वितरण हुआ। इस दौरान महिला समूह की महिलाएं एवं अन्य महिलाएं भी राम लला के तमाम गानों में खूब थिरकते नजर आए। इस दौरान पुरे नगर में दिवाली जैसा माहौल रहा।The procession taken out from Maa Gangai temple ended after Maha Aarti in Ram temple Pandariya, people kept dancing with fireworks.मां गंगई मंदिर से निकाली शोभायात्रा राम मंदिर पंडरिया में महाआरती के बाद हुआ समापन,आतिशबाजी कर झूमते रहे लोग

अंत में पंडरिया वार्ड क्रमांक 04 स्थित राम मंदिर में सभी ने महाआरती में भाग लिए तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण भी हुआ।और कार्यक्रम का समापन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था भी देखने को मिली।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?