छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर उद्घाटन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला, महिलाएं एवं बच्चे सर पर कलश लिए हुए मां गंगई मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं और पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हुए। लोग रास्तेभर नाचते गाते नजर आए उनके हाथों में रामध्वज भी दिखाई दे रहा था।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में राम भक्त खुशियां मना रहे थे वहीं गंडई नगर भी पूरा भक्ति में राममय हो गया था, जय श्री राम नारे की गूंज सुनाई दे रहे थे शोभायात्रा मुख्य ए मार्केट से होते हुए मुख्य हृदय स्थल तिरंगा चौक पहुंचा। जहा गंडई परिक्षेत्र के सभी हिंदुओ युवाओं ने शानदार आतिशबाजी की, उसके बाद पुलिस लाइन होते हुए बस स्टैंड पहुंचा, उसके बाद वापसी विधिवत हुई।
शोभायात्रा में राम भक्त एवं समस्त हिंदुओं ने खूब आतिशबाजी करते हुए जय श्री राम के नारे के साथ चलते बने, शोभायात्रा में राम और लक्ष्मण की वेशभूषा में युवाओं को सजाया गया था, जहा लोग जगह जगह पूजा पाठ कर फूल माला से स्वागत भी किए साथ ही श्री राम के प्रतिमा को विशेष साथ सज्जा के साथ नगर भ्रमण कराया गया।
देखें विडियो खबर…
हुआ प्रसादी वितरण..
शोभायात्रा में प्रसाद का भी वितरण हुआ, साथ ही जगह-जगह भक्तों ने प्रसादी के तौर पर हलवा ,पूड़ी का वितरण भी करते रहे, तो कही बिस्किट का भी वितरण हुआ। इस दौरान महिला समूह की महिलाएं एवं अन्य महिलाएं भी राम लला के तमाम गानों में खूब थिरकते नजर आए। इस दौरान पुरे नगर में दिवाली जैसा माहौल रहा।
अंत में पंडरिया वार्ड क्रमांक 04 स्थित राम मंदिर में सभी ने महाआरती में भाग लिए तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण भी हुआ।और कार्यक्रम का समापन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था भी देखने को मिली।