Breaking
Sun. Apr 20th, 2025

ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ दिया था ताला.. जाने क्या था पूरा मामला..

लगातार खबर24x7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट..... फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें....टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें   यूट्यूब मे सबस्क्राइब करें.. 
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबागढ़ चौकी// शिक्षा विभाग द्वारा संलग्नीकरण को समाप्त किए जाने का आदेश जारी करने के बाद से अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक सहित जिले के कई जगहों पर ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य शासन के आदेश अनुसार अटैचमेंट को खत्म करने का फरमान तो जारी कर दिया लेकिन कई ऐसे स्कूल हैं जहां पर शिक्षकों की कमी आ गई। वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या ज्यादा होने के कारण पढ़ाई व्यवस्था चरमरा गई है। पालकों में काफी आक्रोश है।

वहीं जिला कलेक्टर सहित जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित पत्र सौंपा है। बता दे कि अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेम्हरबांधा के आश्रित ग्राम धानापायली के शासकीय प्राथमिक शाला में ग्रामीणों ने शिक्षक के मूल पद स्थापना जगह पर चले जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है जिसके चलते स्कूल में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। गांव का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है । ग्रामीण बालक, बेदलाल, दशरथ ,हेमन्त, मुकेश, त्रिलोचन, राकेश, हेमन्त, किशोर, कमल गंगाराम, केशु, चैनूराम, लाल साय, कांतिबाई, मनभा, मिलापा, पद्मा का कहना है कि स्कूल में शिक्षक की कमी है।

study point kgh

बीते तीन वर्ष से एक शिक्षक के भरोसे स्कूल में पढाई हो रही है। वहीं दूसरे शिक्षक को संकुल समन्वयक प्रभार पर हैं जिसके चलते स्कूल में बच्चों की पढ़ाई ठप पड़ गई है। जब दो माह पहले शिक्षक गुलाब देवांगन और राखी सिंह चंदेल शिक्षिका को यहां पर अध्यापन व्यवस्था के तहत पदस्थ किया गया जिससे पढ़ाई व्यवस्था में बहुत सुधार हो गया था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

देर तक समझाइश देने के बाद शांत हुए ग्रामीणजन

धानापायली ग्रामीणों के विरोध के चलते प्राथमिक शाला में दूसरे दिन भी स्कूल में ताला जड़ा रहा। खबर लगते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व तहसीलदार स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच बहुत गहमागहमी चलती रही। बहुत देर तक समझाइश दी गई फिर भी वह अपनी जिद पर अड़े रहे जिसके बाद उनकी मांग को पूरा करते हुए फिर से उसी शिक्षक को वापस उसी स्कूल में पदस्थ करने की बात रखी गई तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और स्कूल का ताला को खोला गया।

नगर के अंग्र्रेजी माध्यम स्कूल का भी यही हाल

नगर के स्थानीय वार्ड नंबर 7 में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक विजय ठाकुर को उनके मूल पदस्थ जगह भेजे जाने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों में रोष है जिसके लिए वार्ड नंबर 7 के वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर इस संबध में ज्ञापन सौंपा है। पालकों व वार्डवासियों का कहना है कि स्कूल में बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है।

मोहला पहुंचकर आवेदन दिया

्रराज्य शासन के आदेश के चलते इनकों यहां पर से हटाए जाने से फिर से पढ़ाई व्यवस्था ठप हो जाएगी। इसलिए ग्राम पंचायत सरपंच सतरूपा राजू परतेती के नेतृत्व में जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को मोहला जाकर एक लिखित पत्र दिया गया है जिसमें लिखा कि जब तक शिक्षक को वापस स्कूल में पदस्थ नहीं किया जाएगा तब तक कोई भी पालक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेगा और स्कूल में ताला जड़ा रहेगा।

अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के बाद से ही कई सालों से शिक्षक विजय ठाकुर के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा है फिर अचानक एक शासन द्वारा जारी आदेश के चलते उनको यहां से हटाया जाना उचित नहीं जिसके चलते बच्चों की पढाई भी प्राभवित होगी। इसलिए उनकों इसी जगह वापस पदस्थ किया जाए। नहीं तो पालकों और वार्डवासियों को सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान देवचंद पटेल, शिवरतन देवांगन, भागवत प्रसाद, रामसाय मंडावी, हीरालाल, ममता देवांगन, गया बाई, ललेस्वरी बाई, गोमती पटेल, किरण पटेल, गौरा, फुलेस्वरी, संत्री बाई, विद्या, सोहद्रा बाई सहित अन्य लोग मौजूद थे।.


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट : आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?