छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह हर साल अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में मनाया जाता है,इस वर्ष भी वन्य जीव संरक्षण सप्ताह 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।
ग्राम-मगरकुंड बीट, पैलीमेटा बीट के ग्राम ठाकुरटोला मे वन्य प्राणी संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। वन सुरक्षा मे उत्कृष्ट सहभागिता देने वाले संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सुरक्षा श्रमिको को उपलब्धि पुर्ण योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ग्राम जन से सतत वन सुरक्षा मे सहयोग करने व वन की महत्ता की झंकार लोक कलामंच के नुक्कड नाटक व गीत संगीत के माध्यम से वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण जागरूकता प्रचार प्रसार किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, सरपंच कविता श्यामू मेरावी, गजकुवर अनिल पुल्तस्य ,परिक्षेत्र अधिकारी-गंडई, समस्त स्टाफ- गंडई परिक्षेत्र, ग्राम के पटेल, जैव विविधता समिति, वनाधिकार समिति, संयुक्त वन प्रबंधन समिति मगरकुंड, जंगलपुर, लमरा, परसाटोला के अध्यक्ष, सदस्यगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
