छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद करते हुए चोर को मलाजखंड के पास ग्राम पघेरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को ज्यूडीशनल रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 26 नवम्बर को गंडई निवासी विनोद बंजारे ने गंडई थाना में अपने घर के सामने से रात्रि में बाइक (क्र. सीजी 04 सीवाई 9387 ) क़ीमत 13 हजार रूपये के चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखाई। जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध (धारा 379 भादवि का) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान तत्काल टीम तैयार कर मोटरसायकल की चोरी करने वाले आरोपी विनोद नागेश्वर पिता संतलाल नागेश्वर उम्र 35 साल निवासी ग्राम पघेरा थाना मलाजखण्ड जिला बालाघाट का पता कर दबिश दे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने पूछताछ में उक्त मोटरसायकल के अलावा थाना साल्हेवारा क्षेत्र से एक और बाइक (सीजी 04 सीआर 9692) कीमती 50 हजार रू. को भी चोरी कर रेखार जाने वाले रास्ते में झाडियों के बीच छुपाकर रखना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी गये दोनो मोटर सायकल को बरामद करते गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
https://youtu.be/8qvYGs8X2oQ?si=nKD4yV1zAb5glrn4
उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से प्रआर सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आसुतोष सिंह, आरक्षक शिशुपाल साहू, भूपेन्द्र कौशिक, मनोज बंजारे, की सराहनीय भूमिका रही।