छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // देर रात गंडई के ऐतिहासिक गंगई माता मंदिर में चोरी हुई वारदात CCTV में रिकार्ड हुआ जिसके बाद पुलिस ने चोर को दो घंटे के अंदर खोज निकाल गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से चोरी का समान एवं नगदी रकम जुमला कीमती 20,000 रू. को बरामद किया है। आरोपी को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी अनुसार 25 नवंबर को मंदिर के अनुभव दुबे पिता मुकेश दुबे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 24 नवंबर की रात्रि में मां गंगई मंदिर का ज्योति कक्ष का दरवाजा तोडकर माता का मुटुक कीमती 5000 रू. व करधन कीमती 10,000 रू एवं दान पेटी में रखे नगदी रकम करीबन 5000 रू. जुमला कीमती 20,000 रू. को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर मात्र 02 घण्टे के अंदर मां गंगई मंदिर के माता का मुटुक, करधन एवं दान पेटी में रखे नगदी रकम को चोरी करने वाले आरोपी प्रदीप बघेल उर्फ पिन्टू बघेल पिता मानसिंग उर्फ मक्कू बघेल उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 08 रावणपारा गंडई का पता कर चोरी के मुटुक, करधन एवं दान पेटी में रखे नगदी रकम बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से सउनि मयाराम नेताम, प्रआर आसुतोष सिंह, आरक्षक नरेश ठाकुर, ईश्वर मरकाम, उमेश बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।
देखें CCTV में रिकार्ड वारदात..