Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

मोहला के प्रेमी जोड़ेे के शव मिले बालोद के जंगल में..प्रेमी जोड़े ने कोल्डड्रिंक में जहर मिला डिस्पोजल में साथ बैठ पिया

मोहला के प्रेमी जोड़ेे के शव मिले बालोद के जंगल में..
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव  // मोहला क्षेत्र निवासी प्रेमी जोड़े ने बालोद जिले के जंगल में जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या जैसे कदम किस वजह से उठाया है? इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। मृतक युवती के परिजनों ने शनिवार को उसके लापता होने की मोहला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।.

पुलिस के अनुसार मृतक युवक का नाम 22 वर्षीय राहुल टेकाम बताया जा रहा है। वह मोहला थाना क्षेत्र के भीमपुरी गांव का रहने वाला है। वहीं मृतिका 21 वर्षीय संध्या किरंगे मोहला थाना के कलचुवा की निवासी थी। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन घर वालों को ये रिश्ता पसंद नहीं था।मोहला के प्रेमी जोड़ेे के शव मिले बालोद के जंगल में..

विज्ञापन..
      इसे भी पढ़ें: जल्द सस्ता हो सकता है टीवी देखना..ट्राई ने नए ब्रॉडकास्टिंग नियमों को नोटिफाई किया

मौके पर मिला जहर की बोतल व कोल्ड ड्रिंक

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

प्रेमी युवक राहुल अपनी प्रेमिका संध्या को अपने घर में रखा हुआ था। परिजनों द्वारा इसका विरोध करने पर युवक द्वारा परिजनों से जमकर विवाद भी हुआ था। आशंका है कि इसी के चलते दोनों ने खुदकुशी कर ली। दोनों का शव बालोद जिले के महामाया थाना क्षेत्र के आड़े झर के जंगलों में मिला है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी है। घटनास्थल पर दो डिस्पोजल, जहर की दो शीशी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर दोनों ने डिस्पोजल में साथ बैठकर जहर पीया है। दोनों के शव के पास बाइक भी मिली है। फिलहाल पुलिस आगे जांच में जुट गई है।


रिपोर्ट:आशीष कसार,अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..