छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// लखोली से दो दिन पहले लापता हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर (55) की लाश बोरतलाव के जंगल में मिली है। बताया गया कि चंद्रभूषण की गला घोंटकर हत्या कर पहचान छिपाने लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया है। मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। crime news
राजनांदगांव के लखोली वार्ड से 14 दिसंबर की दोपहर से अचानक लापता हो गए। उनकी गाड़ी लखोली में उनके एक महिला मित्र के घर के पास मिली। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान बोरतलाव के कोटनापानी के जंगल में ग्रामीणों ने अधजली लाश देखी।
इसे भी पढ़ें : पुलिस ने कार से शराब तस्करी करने वाले को को किया 1 लाख 33 हजार के साथ किया गिरफ्तार |
पतासाजी में मृतक की पहचान चंद्रभूषण ठाकुर के रुप में हुई। उनकी गला घोंटकर हत्या करने के बाद पहचान छिपाने लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया है। लेकिन लाश पूरी तरह जल पाई, जिससे उनकी शिनाख्त हो गई। इस पर पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा शनिवार को करने की बात कही है।crime news