Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

बाल कल्याण समिति के सदस्य की हत्या..लाश बोरतलाव के जंगल में मिली

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// लखोली से दो दिन पहले लापता हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य चंद्रभूषण ठाकुर (55) की लाश बोरतलाव के जंगल में मिली है। बताया गया कि चंद्रभूषण की गला घोंटकर हत्या कर पहचान छिपाने लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया है। मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। crime news

विज्ञापन..

राजनांदगांव के लखोली वार्ड से 14 दिसंबर की दोपहर से अचानक लापता हो गए। उनकी गाड़ी लखोली में उनके एक महिला मित्र के घर के पास मिली। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी दौरान बोरतलाव के कोटनापानी के जंगल में ग्रामीणों ने अधजली लाश देखी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ें :  पुलिस ने कार से शराब तस्करी करने वाले को को किया 1 लाख 33 हजार के साथ किया गिरफ्तार

पतासाजी में मृतक की पहचान चंद्रभूषण ठाकुर के रुप में हुई। उनकी गला घोंटकर हत्या करने के बाद पहचान छिपाने लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया है। लेकिन लाश पूरी तरह जल पाई, जिससे उनकी शिनाख्त हो गई। इस पर पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा शनिवार को करने की बात कही है।crime news

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!