छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // पुलिस ने सट्टा लिखने वाले आदतन अपराधी को पंडरिया वार्ड 03 से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से 01 नग सट्टा पट्टी ,नगदी रकम 965 रू. जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध नवीन छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया की मुखबीर से सूचना पर डिहवार चौक पंडरिया के पास अंको पर रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखने के स्थान में दबिश दी गई। जहाँ आकाश रजक पिता धर्मेन्द्र रजक उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्र. 03 डिहवार चौक पंडरिया गंडई थाना गंडई को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा।

आरोपी के पास से 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन एवं नगदी 965 रू. मिला जिसे जप्त किया गया और छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत् कार्यवाही कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी से विस्तृत पूछताछ के आधार पर थाना क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने व खेलने वाले अन्य लोगो पर भी पृथक से कार्यवाही करने विवेचना की जा रही है, उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से प्रआर सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक मनोज बंजारे की सराहनीय योगदान रहा है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
