छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भाटापारा // पुलिस ने कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 11 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा एवं थाना प्रभारी अमित पाटले के मार्गदर्शन में पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी ईश्वर टोप्पो द्वारा विशेष अभियान चलाकर ग्राम भरतपुर मे शराब कोचिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।
मिली जानकारी अनुसार 04 नवम्बर को मुखबीर की सूचना पर ग्राम भरतपुर में अवैध शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी शिवराम टंडन पिता वेद प्रकाश टंडन उम्र 30 वर्ष निवासी भरतपुर थाना भाटापारा ग्रामीण , के कब्जे से कुल 11.800 लीटर, हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब को जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 565/2023 धारा 34-2 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।