छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अंबिकापुर// इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा कड़ी नाकाबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इसी कड़ी में एएसपी विवेक शुक्ला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे उदयपुर पुलिस ने गुरुवार को अंबिकापुर की ओर से कोरबा जा रही लग्जरी कार को रुकवाया।
तलाशी मे मिले 17 लाख रुपये
पुलिस ने जब कार की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें 17 लाख रुपए मिले। पुलिस ने कार मालिक से पूछताछ की तो वह उचित जवाब नहीं दे सका।इस पर पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए हैं। गौरतलब हैकि सरगुजा पुलिस द्वारा इन दिनों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उदयपुर पुलिस द्वारा 14 सितंबर को चेकिंग दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही टाटा नेक्सोन कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 को थाना के सामने मुख्य मार्ग पर रुकवाया गया। कार में एक व्यक्ति बैठा था।
पूछताछ मे नहीं दिया संतोषप्रद जवाब
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम ओमकार सिंह राणा पिता स्व. रसपाल सिंह राणा उम्र 59 वर्ष बताया।उसने बताया कि वह कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकासनगर का निवासी है। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डिक्की में एक थैले मे रखे 17 लाख रुपए मिले। उक्त रकम के संबंध में वाहन मालिक से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर उदयपुर पुलिस द्वारा 17 लाख रुपए कर व्यक्ति के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Police Found Rs 17 Lakh from the Trunk of the Car. No Proper Answer During Interrogation.