छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// खैरागढ़ में एक ही रात में तीन सराफा दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। तीनों चोरियों को एक ही गैंग द्वारा अंजाम देने की आशंका है। इसकी वजह चोरी का एक ही तरीका है। सभी दुकानों के शटर को राड जैसी चीज से उखाड़ा गया है। इसके बाद भीतर दाखिल होकर चोरी गई है। तीनों दुकान से करीब 4 लाख रुपए के गहनों की चोरी हुई है। घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात का है। crime
पुलिस ने बताया कि किल्ला पारा में के उज्जवल ज्वेलर्स से आरोपियों ने करीब 17500 के चांदी की अंगूठी व आर्टिफिशियल ज्वेलरी की चोरी की है। दुकानदार रोज महंगे जेवर अपने साथ घर ले जाता है। इसके चलते बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा गल्ले में रखे कुछ नकदी भी चोर ले गए हैं। crime
इसी रात बाजार अतरिया के ताम्रकार ज्वेलर्स और सोनी ज्वेलर्स का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। ताम्रकार ज्वेलर्स व रामकुमार सोनी की ज्वेलरी दुकान का ताला तोडक़र कीमती सामानों की चोरी कर ली है। ताम्रकार ज्वेलर्स से साढ़े 3 किलो के चांदी के जेवर की चोरी की गई है, जिसकी कीमत 2.60 लाख रुपए है। इसी तरह पास ही स्थित सोनी ज्वेलर्स से 27 हजार के चांदी के आभूषणों की चोरी की गई है। मामले की जानकारी होते ही एएसपी नेहा पांडेय सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों दुकानों की बारीकी से छानबीन की है। crime
खुला देख एक दुकानदार ने लगाई आवाज फिर घर पहुँच दी जानकारी
बताया जा रहा है कि किराया भंडार के मालिक ने दुकान को रात्रि में खुला देखकर दुकानदार को आवाज लगाई लेकिन जवाब नहीं मिलने पर दुकानदार के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी जिसके बाद दुकानदार फौरन मौके पर पहुंचे। अज्ञात चोरों का पता लगाने पुलिस टीम के साथ डाग स्क्वॉड, सायबर व फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी। चोर का पता लगाने पुलिस सीसीटीवी का फुटेज खंगालने में लगे हुये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।