छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। ब्लॉक मुख्यालय से चिल्हाटी मुख्य मार्ग के ग्राम कोलिहाटोला मोंगरा मोड़ के पास बोलेरो वाहन व मोटरसाइकिल में हुए सड़क दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक में सवार दो लोगो की जान चली गई।
घटना लगभग 3.50 बजे के करीब की है बाइक से जा रहे चिल्हाटी निवासी 40 वर्षिय नैन कुमार पिता शिव पैकरा व 26 वर्षिय नितेश कँवर पिता कीर्तन कँवर की विपरीत दिशा से आ रही बोलरो के साथ आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसके बाद उन्हें तत्काल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ दोनों को मृत घोषित कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बोलेरो वाहन ग्राम केकतिटोला निवासी की बताई जा रही है तो वही खबर लिखे जाने तक वाहन चालक फरार होना बताया जा रहा है।
Two bike riders died in collision between Bolero and bike