Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

चाकू लहराते दो आरोपी गिरफ्तार..भेजा गया जेल

चाकू लहराते दो आरोपी गिरफ्तार..भेजा गया जेल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नववर्ष आगमन के मद्देनजर हुडदंगियो पर कड़ी कार्यवाही की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में 31दिसंबर को नववर्ष आगमन के मदेनजर कानून व्यवस्था एंव शांति व्यवस्था डयूटी के दौरान मुखबीर से सुचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल में विनित ढाबा के सामने आम रोड़ पर आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर लहराकर डरा धमका रहा है।

जिस कि सुचना पर हमराह स्टाप के मौके पर जाकर घेराबंदी किया दोनो व्यक्ति विनित ढाबा के सामने रोड पर मिले एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को चाकू लहराकर डरा धमका रहा था तथा दूसरा व्यक्ति मोटर सायकल होण्डा सीबी ट्रिगर लाल रंग क्रमाक सीजी 07एव्ही 0985 के पास था जिसे पकड़ा गया नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति अपना नाम खेमचंद उर्फ राजा पिता शत्रुहन झारिया उम्र 20 वर्ष साकिन झांझनगर साल्हेवारा एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम भागवत कुंभकार पता शिवकुमार कुंभकार उम्र 18 वर्ष साकिन झांझनगर सालहेवारा का रहने वाला बताये।

विज्ञापन..
      इसे भी पढ़ें : विधायक ने किया मां गंगई मंदिर और चोड़राधाम के दर्शन,सुख समृद्धि की कामना भी की

दोनो मोटर सायकल में आना खेमचंद उर्फ राजा झारिया से एक लोहे का चाकू मौके पर बरामद किया गया खेमचंद उर्फ राजा झारिया को एक लोहे का चाकू रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया जिसके प्रतिउत्तर में चाकू रखने के संबंध में कोई लायसेंस व वैध दस्तावेज नही होना लिखित में दिया ।चाकू लहराते दो आरोपी गिरफ्तार..भेजा गया जेल

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

आरोपी खेमचंद उर्फ राजा झारिया से एक लोहे का चाकू को गवाहो समक्ष जप्त किया गया। भागवत कुंभकार पिता शिवकुमार कुुंभकार उम्र 18 वर्ष से एक मोटर सायकल होण्डा सीबी ट्रिगर सीजी 07 एमव्ही 0985 को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया आरोपियो का कृत्य अपराध सदर धारा घटित करना पाये जाने से आरोपी खेमचंद उर्फ राजा पिता शत्रुहन झारिया उम्र 20 वर्ष एवं भागवत कुंभकार पिता शिवकुमार कुंभकार उम्र 18 वर्ष साकिन झांझनगर साल्हेवारा थाना साल्हेवारा को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स