अंतराष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 // कैलिफोर्निया में 2 दिन पहले हुई मास शूटिंग की घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेेन ने झंडा आधा झुका रखने का आदेश दिया था. बाइडेन फायरिंग की उस घटना से दुखी थे. लेकिन इसके बावजूद अब अमेरिका के दो शहरों में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें एक शहर आयोवा और दूसरा शहर हॉफ मून बे है. दोनों घटनाओं में 9 लोग मारे गए हैं.
अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कैलिफोर्निया के लोग अभी मॉन्टेरी पार्क में फायरिंग की घटना को भूले भी नहीं थे कि अमेरिका के दो शहरों में फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं. दोनों वारदातों में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है. US मीडिया के मुताबिक ताजा हमला कैलिफोर्निया के ही हॉफ मून बे शहर में हुआ है. फायरिंग की इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर अमेरिकी शेरिफ (US पुलिस) ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा गोलीबारी की एक और घटना आयोवा के एक स्कूल में भी सामने आई है. इसमें दो छात्रों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें: पॉक्सो बॉक्स में शिक्षकों के खिलाफ मिले पत्र..छात्राओं से बैड टच..पालकों ने थाना घेरा तब शिक्षक पर FIR |
कैलिफोर्निया के हॉफ मून बे शहर की बात करें तो यहां सोमवार को एक हमलावर ने अचानक कई लोगों पर एक साथ फायरिंग शुरू कर दी और 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी जैसे ही काउंटी के शेरिफ ऑफिस को लगी, पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. कुछ देर के अंदर ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हाफ मून बे शहर सैन फ्रांसिस्को से करीब 28 मील (45 किलोमीटर) दक्षिण में स्थित है.
आयोवा के स्कूल में हुई फायरिंग की घटना में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक टीचर गंभीर रूप से घायल है. शेरिफ दफ्तर के मुताबिक डेस मोइनेस स्कूल में कार्यक्रम के दौरान फायरिंग की गई. यहां दोपहर एक बजे इमरजेंसी कर्मचारियों को स्कूल में बुलाया गया. अधिकारियों को 2 छात्र गंभीर रूप से घायल मिले, उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया. दोनों ही छात्रों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.