मध्यप्रदेश खबर डेस्क खबर 24×7 उज्जैन// आज यानि रविवार को स्कूलों में रहने वाली छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। रविवार की छुट्टी कैंसिल करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी न जारी कर दिया है और ये भी बताया है कि रविवार की जगह सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने जो आदेश जारी किया है उसमें लिखा है कि जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में रविवार को छुट्टी नहीं रहेगी और सोमवार को अवकाश रहेगा।
महाकाल सवारी के कारण लिया गया फैसला
उज्जैन जिला शिक्षा अधिकारी के इस आदेश के बाद रविवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में हफ्ते के दूसरे दिनों की तरह पढ़ाई होगी जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा।
बता दें कि विश्व विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की श्रावण माह के पहले सोमवार 10 जुलाई को निकलने वाली महाकाल की सवारी के चलते ये फैसला लिया गया है।
सभी सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे स्कूलों के साथ ही रविवार को उज्जैन नगर निगम इलाके में आने वाले सभी दफ्तरों में भी हफ्ते के दूसरे दिनों की तरह काम होगा और सभी दफ्तर खुले रहेंगे। सरकारी कर्मचारियों की भी रविवार की छुट्टी कैंसिल कर उन्हें भी सोमवार को अवकाश देने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए और बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पूरे देश से बड़ी संख्या में लोग सावन के महीने में उज्जैन पहुंचते हैं और महाकाल की सवारी के दौरान महाकाल के भक्तों से उज्जैन इस तरह भर जाता है कि कई जगहों पर
पैर रखने की तक जगह नहीं होती है।