Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

सफलता पूर्वक आयोजित हुआ ‘ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी’ का ग्रेजुएशन डे

सफलता पूर्वक आयोजित हुआ 'ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी' का ग्रेजुएशन डे
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// नवनिर्मित खैरागढ़ जिले के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम स्कूल ‘ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी’ में शनिवार 16 मार्च को ‘ग्रेजुएशन डे’ बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सामान्यतः ग्रेजुएशन डे उन विद्यार्थियों के लिए मनाया जाता है, जो अपनी स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्चशिक्षा की ओर कदम बढ़ाते हैं। इसी शैक्षणिक विकास की भावना व उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी खैरागढ़ द्वारा भी एक अनोखी और खूबसूरत पहल कर सफल प्रयास किया गया। इसके अंतर्गत पीपी-2 के बच्चों को प्री-प्राईमरी कक्षा से विदाई देते हुए उनके उत्तरोत्तर विकास की कामना के साथ संस्था द्वारा ग्रेजुएशन डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विज्ञापन..

एकेडमी में आयोजित ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम में खैरागढ़ जिला पत्कार संघ के उपाध्यक्ष एवं इकरा फाउण्डेशन के सचिव मोहम्मद याहिया नियाज़ी मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित थे, जिनका स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी खैरागढ़ की संचालिका एवं डायरेक्टर हरप्रीत कौर सूरी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इसके बाद देवी सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पीपी-2 कक्षा के बच्चों के द्वारा ग्रेजुएशन डे थीम पर गाउन पहनकर सामुहिक नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

मुख्य अतिथी याहिया नियाजी ने ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी की प्रशंसा करते हुए कहा, कि खैरागढ़ नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को एक नई दिशा प्रदान करने का कार्य एकेडमी द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय है। प्री-प्राईमरी एजुकेशन नौनिहाल बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए भी आवश्यक है। एकेडमी की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा के विकास संबंधी उद्देश्यों की प्रशंसा करते हुए नियाज़ी ने एकेडमी की संचालिका के कुशल नेतृत्व और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। साथ ही, एकेडमी में कार्यरत अन्य शिक्षिकायों के प्रयासों एवं विद्यालय के बच्चों के प्रति उनके समर्पण के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं। इस कार्यक्रम में एकेडमी के पीपी-2 कक्षा के आदिश्री सिंह, आदित्य कुर्रे, अलीजा मेमन, आलोक राव, आस्था रजक, भव्या जैन, दिव्यांश यादव, ईशान सिंह, कुणाल खत्री, माधवी बंजारे, मायरा सिंह, नेहल पारधी, पाखी छैदेया, रुद्रसिंह ध्रुव, सक्षम मेश्राम, समर शेख, शरण्या मौरे, तनिशा सिंह, टियांश साहू, विधान श्रीवास्तव, वेदान्त आशीष विश्वकर्मा, युवान सिंह को ग्रेजुएशन प्रमाण-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। इससे पूर्व पीपी-2 कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में सदैव आगे बढ़ते रहने, अनुशासन पूर्वक जीवन जीने एवं माता-पिता, गुरु, क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने की शपथ ली।सफलता पूर्वक आयोजित हुआ 'ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी' का ग्रेजुएशन डे

 

इस अवसर पर पीपी-2 कक्षा में अध्ययन कर रहे सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ-साथ ब्राईट स्पार्क्स एकेडमी खैरागढ़ की प्राचार्य श्रीमती अमिता श्रीवास्तव एवं पीपी-2 की कक्षा-शिक्षिका श्रीमती लतिका शास्त्री के साथ-साथ सुश्री रिया भावनानी, श्रीमती दिशा सारथी, श्रीमती एकता यादव, सुश्री अर्शिया, सुश्री अल्कमा, सुश्री नेहा प्रजापति, सुश्री दीप्ती साहु, सुश्री जागृती साहु एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन सुश्री तेजस्विनी शर्मा ने किया.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी