व्यापार खबर डेस्क खबर 24×7 मुंबई // शेयर बजार ने बुधवार को नया रेकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स पहली बार 63 हजार के पार पहुंचा। बाजार लगातार सातवें दिन हरे निशान पर बंद हुए। (Sensex) सेंसेक्स 417.81 अंकों (0.67%) की बढ़त के साथ 63,099.65 के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। निफ्टी 140.30 अंकों (0.75%) की बढ़त के साथ 18758.35 पर बंद हुआ। हुडको के शेयरों में 9% की बढ़त रही, जबकि आइआरएफसी के शेयर 7% तक टूटे। investors
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहन के अनुसार शेयर बाजार में आखिरी समय पर रुझान बदला। विदेशी संस्थागत निवेशकों की तेज खरीदारी ने बाजार को ऑल टाइम हाई की ओर जाने के लिए प्रेरित किया। Foreign investors .

14 महीने में तीन हजार अंक बढ़ा…
सेंसेक्स ने महज. 14 महीने के भीतर 60 हजार के लेवल से 63 हजार के स्तर का सफर तय किया है। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स और रियल्टी इंडेक्स में सबसे अधिक मजबूती दिखी। रियल्टी इंडेक्स में 1.45 फीसदी, मेटल सेक्टर में 1.81 फीसदी, एफएमसीजी में एक फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी का उछाल आया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 ने तेजी के साथ कारोबार किया। Sensex
इन कम्पनियों के शेयर में उछाल..
महिंद्रा एंड महिंद्रा
अल्ट्राटेक सीमेंट
हिंदुस्तान यूनिलीवर
पावरग्रिड
भारती एयरटेल
