छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // विश्व साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है विश्व में लोगों को साक्षरता का महत्व बताने के लिए यह दिवस हर साल इसी समय मनाया जाता है एक शिक्षित समाज ही सही समाज का निर्माण कर सकता है इसीलिए हर किसी को शिक्षा का महत्व पता होना चाहिए।
8 सितंबर शुक्रवार को नगर के नजदीकी ग्राम कटंगी स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक शाला कटंगी संकुल कटंगी में ग्रामीण महिलाओं के बीच खुर्शी दौड़ ,दही हांडी, मटका फोड़ और पुस्तक वाचन साक्षरता ज्ञान का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में महिलाओ ने भाग लिया था, इस कार्यक्रम में कुर्सी दौड़ में विजेता गीता रजक, दही हांडी में सुनीता पटेल एवं उसकी टीम इसी प्रकार मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सानिया पटेल एवं उसकी टीम विजेता बनी, विजेता टीम को स्कुल संस्था की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य पोर्णिमा नेताम ने बताया कि साक्षरता के महत्व को विश्व स्तर पर समझाने के लिए हर साल विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है साक्षरता लोगों को अपने अधिकारों मानवता के मूल एवं उसके दायित्व के प्रति जिम्मेदार बनाती है, साक्षर लोग राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं कार्यक्रम में प्रमुख के रूप से प्राचार्य पोर्णिमा नेताम, व्याख्याता अर्चना ताम्रकार, शरद नेताम, रूपेश मंडावी, टीकम साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लिलेश्वरी साहू, कुंती साहू, एवं ग्रामीण महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।