Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

ACCIDENT: मोटर सायकल सवार युवक की मौत..अधेड़ गंभीर रूप से घायल

ACCIDENT: मोटर सायकल सवार युवक की मौत..अधेड़ गंभीर रूप से घायल
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ से लांजी अंतर्राज्यीय मार्ग में हुई सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा अधेड़ गंभीर रूप से घायल है जिसका ईलाज मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में चल रहा है.

जानकारी अनुसार ग्राम गातापार जंगल के ठीक पहले मोटर सायकल से वापस अपने गांव लौट रहे मुकलेश पिता स्व.लखन धुर्वे उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटर सायकल के पीछे बैठे अधेड़ दुर्गुराम धुर्वे पिता स्व.पुसउ राम गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है.

विज्ञापन..

बताया जा रहा है कि दोनों मोटर सायकल सवार मंगलवार 4 अप्रैल की देर शाम तकरीबन 7:15 बजे अपने गृह ग्राम गातापार जंगल लौट रहे थे तभी गांव से ठीक पहले सूर्या होटल के पहले मोटर सायकल सवार दोनों बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गये. दुर्घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है क्योंकि मौके पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था.ACCIDENT: मोटर सायकल सवार युवक की मौत..अधेड़ गंभीर रूप से घायल

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      यह भी पढ़ेंपुलिस पर हमला..1 महिला समेत 3 युवक गिरफ्तार

कुछ ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने दोनों मोटर सायकल सवार को ठोकर मार दी वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मोड़ में अनियंत्रित होकर मोटर सायकल पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने गातापार पुलिस की मदद से दोनों दुर्घटनाग्रस्त लोगों को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया जिसमें से मुकलेश की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसके सिर के परखच्चे उड़ चुके थे वहीं दुर्गुराम को सिर, चेहरे, सीने, हाथ-पैर सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आयी है और प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..