छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ / साल्हेवारा // वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पालको ने धावा बोला जहां मौके पर कोई भी शिक्षक नहीं मिले पालकों का कहना है कि यह रोज का ढर्रा हो चला है जिसके चलते स्कूल में पढ़ाई ठप्प हो चुका है।
बताया कि डेढ़ साल पहले छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया व्यवस्था में तीन शिक्षकों को भेजा गया लेकिन उसे भी अब मूल शाला में भेज दिया गया है। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार मय दिखाई दे रहा है। पलकों ने कलेक्टर को सौपे ज्ञापन में जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी भी दी है।
स्कूल में धावा में शिक्षकों के नदारत रहने से नाराज कलेक्टर कार्यालय खैरागढ़ पहुंचे पालकों ने चर्चा में कलेक्टर गोपाल वर्मा से समस्या बताया जिसपर कलेक्टर ने उन्हें जल्द ही 3- दिन में वोटिंग लिस्ट में आये शिक्षकों को भर्ती करने की बात कही है।
साल्हेवारा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पालकों ने बोला धावा, नहीं थे एक भी शिक्षक, कहा पढ़ाई हो चूका है ढप्प
वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पालको ने धावा बोला जहां मौके पर कोई भी शिक्षक नहीं मिले पालकों का कहना है कि यह रोज का ढर्रा हो चला है जिसके चलते स्कूल में पढ़ाई ठप्प हो चुका है। बताया कि डेढ़ साल पहले छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया व्यवस्था में तीन शिक्षकों को भेजा गया लेकिन उसे भी अब मूल शाला में भेज दिया गया है। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार मय दिखाई दे रहा है। वही और शिक्षक है जो मनमानी तरीके से स्कूल आते है।
ये पालक रहे मौजूद..
ज्ञापन देने के दौरान दिलिप शुक्ला, मन्नू मरकाम, प्रकाश सोनी, ईश्वर मानिकपुरी, हीरा सिरसाम, राजेश धार्वे, योगेश झारिया, राजू खान, भरत भेडिये, राजेश तुरकर, गरीब दास, मुंशी वर्मा, बंटी खान, त्रिलोचन ठाकरे, कमाल खान, राकेश वर्मा, दारा सिंह मेरावी, घनश्याम ठाकुर, परमेश्वर कौशिक, चिन्ता राम वर्मा, शिव राम सिंघनपुरे, जयलाल धुर्वे, पीर खान, कुंवर लाल यादव, संदीप कुमार, संतोष, अमर लाल, रंजीत धुर्वे, विकास श्रीवास्तव, शेख अकरम, राम प्रसाद धुर्वे, महेश राम, बसेलाल साहू, संतराम कंवर, दिनेश लाल, नैनसिंह धुर्वे, विष्णु, जिनेन्द चंदेल सहित बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे।
शिक्षकों की कमी पूर हो पायेगा..
प्रायवेट स्कूलों से निजात दिला गरीबो के बच्चों को निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने सरकार की महती योजना साल्हेवारा में डेढ़ साल से स्वामी आत्मानंद स्कूल अव्यव्यस्था के चलते दम तोड़ रही है ऐसे में कलेक्टर का आश्वासन से देखना होगा की शिक्षकों की कमी पूरी हो पायेगा या फिर बगैर शिक्षकों के बच्चों का भविष्य अंधकार मय ही रहेगा।
वेटिंग लिस्ट मे आए शिक्षकों को बुलाकर जल्द ही शिक्षकों की समस्या दूर किया जाएगा ।
गोपाल वर्मा (कलेक्टर,खैरागढ़)
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..