छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गांव के चौक चौराहों पर हुआ सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जनप्रतिनिधि, पालक एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।
बता दे की विद्यालय समाज और शिक्षा के बीच महत्वपूर्ण बिन्दु कड़ी है। जब ज्ञान, मूल्यों और सिद्धांतो का प्रकाश विद्यालय की चार दीवारी से बाहर समुदाय तक पहुंचता है, तब समाज शिक्षा के पल्ले वास्तविक महत्व प्रगति और खुशहाली को समझने एवं स्वीकार करने में सक्षम बनता है,जागरूक समुदाय दायित्व पूरा करता है कि उसके बच्चे पढ़े – बढ़ें और सशक्त नागरिक बनें, कक्षा में शिक्षक अपने स्तर पर चाहे कितने ही प्रयास क्यों न कर लें, लेकिन जब तक समुदाय साथ नही देता, तब तक कम नामांकन दर, कक्षा अनुपस्थिति और विद्यालय में कम ठहराव जैसी प्रमुख समस्याओं का समाधान संभव नही है। ऐसे ही कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत संकुल ठंडार के प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल मे शिक्षा विभाग से संबंधित सभी योजनाओ का लाभ स्कूल मे पढ़ रहे बच्चो को मिले इसलिए कंमुनिटी मोबिलाइजेशन के तहत जन जागरुकता का कार्यक्रम नुक्कड़/ नाटक सभा के माध्यम से ग्राम/ पंचायतों के चौक चौराहों पर शुक्रवार 17 फरवरी को कराया गया।
इस कार्यक्रम मे गांव के पालको ने विशेष सहयोग किया एवं अपना अमूल्य समय भी दिया सभी विद्यालय के शिक्षकों ने कार्यक्रम मे अपनी भागीदारी दी और जन जागरुकता अभियान को जन समुदाय तक पहुचाने का कार्य किया। स्कूलों मे पढ़ रहे बच्चो के पालकों तक समस्त जानकारी स्कूल/संकुल द्वारा प्रचार प्रसार कर पहुचाया गया ।
सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, एस एम सी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधि ने भी आगे आकर कार्यक्रम मे भाग लिया । इस शिक्षा विभाग के नवा पहल में छ ग शासन की शिक्षा विभाग में संचालित योजनाएं जिसमे निशुल्क पाठ्यक्रम, गणवेश, छात्रवृत्ति,खेल खेल में शिक्षा, सरस्वती सायकल, अंगना में शिक्षा, मध्यान्ह भोजन योजना बुनियादी शिक्षा सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी जन चौपाल के माध्यम से सांस्कृतिक कलाकारों के माध्यम से दी गई।
इस कार्यक्रम में ठंडार संकुल प्रभारी छत्रपाल जंघेल, संकुल समन्वयक प्रदीप सिंह राजपूत, प्रधानपाठक कौशल श्रीवास्तव ठंडार, शिक्षक घनश्याम भारती चकनार, दुर्गेश साहू जगमड़वा, डीलेश्वर देवांगन, लच्छू मेरावी ठंडार, खेमशंकर साहू , ललित जंघेल रेमडवा ग्राम सरपंच टीकम साहू, डोगेंद्र सोरी, सहित पालक व ग्रामीण और छात्र उपस्थित रहे।