Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

4 जून को छ ग स्टेट वेयर हाउस पिपरिया में होगी मतगणना..दायित्व के हिसाब से समस्त तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश

दायित्व के हिसाब से समस्त तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश
दायित्व के हिसाब से समस्त तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतगणना कार्य में लगे सभी प्रभारी और नोडल अधिकारियों से मतगणना की तैयारियों के संबध में बैठक आयोजित की गई। अपर कलेक्टर पटेल ने बताया की मतगणना आगामी 4 जून को छ ग स्टेट वेयर हाउस पिपरिया में होगी।

लगाई गई है 14 टेबल..

ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबल निर्धारित की गई है, जिन पर मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को सुबह 7 बजे तक मतगणना स्थल के मतगणना टेबल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना कहा है। उन्होंने गणना अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना बहुत जिम्मेदारी वाला कार्य है। वही मतगणना अधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ मतगणना कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन..

निष्पक्ष और पारदर्शिता तरिके सम्पन्न करने के निर्देश

उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करें। अपर कलेक्टर पटेल ने मतगणना कार्य में लगाए गए सभी प्रभारी और नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने दायित्व के हिसाब से अपनी समस्त तैयारी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी कर लें, जिससे मतगणना कार्य में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना के दिन साफ सफाई, पीने के पानी, प्रकाश, मेडिसिन, एंबुलेंस तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।दायित्व के हिसाब से समस्त तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीकांत शुक्ला, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता वाल्टियार तिर्की, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जलसंसाधन विभाग, विद्युत विभाग, जिला सूचना अधिकारी समेत अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!