छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्र.05 मैं बरसों पुरानी सड़क की मांग पूरी हो गई शनि मंदिर से यशवंत रामटेके के घर से होते हुए साहू फार्म तक सीसी रोड की मांग लंबे समय से वार्डवासियों के द्वारा की जा रही थी। वार्डवासियों ने कहा कि हमारे वार्ड पार्षद मोहसिन खान के अथक प्रयास से सीसी रोड का निर्माण सम्भव हो पाया है।
पार्षद को दिया धन्यवाद
सीसी रोड के बनने से वार्डवासी काफी खुश नजर आए उन्होंने बताया कि रोड के बनने से पहले उन्हें आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था खासकर जब बरसात होती थी तो मिट्टी गिला होने की वजह से आते जाते लोग फिसल कर गिर जाते थे। रोड के बन जाने से अब वह समस्या खत्म हुई हम अपने वार्ड पार्षद का धन्यवाद करते है।
यह भी पढ़े; सरपंच की मनमानी से परेशान ग्रामीणोंं ने गांव में रैली निकालकर सरपंच का किया पुतला दहन
मिठाई बांट जाहिर की खुशी
वार्ड क्रमांक 05 के आमापारा गट्टा तालाब से लगकर जाने वाली कच्ची सड़क लोगो के आवागमन का मुख्य रास्ता बन चुका था जिसे लंबे अंतराल के बाद अब सीसी रोड का निर्माण कर दिया गया पार्षद के .अथक प्रयासों से जटिल समस्या का समाधान होने से वार्डवासियों ने मिठाई बांट कर खुशी. जाहिर की इस मौके पर ग्राम पटेल दामोदर शर्मा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।