Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष मोर्चा के बैनर में पूर्व सेवा अवधि की गणना की मांग को लेकर CM के नाम सौपा ज्ञापन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़/ गंडई //  पुरानी पेंशन बहाली पूर्व तिथि से सेवा गणना की मांग के समर्थन में संघर्ष मोर्चा के बैनर में 20 फरवरी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के सी जी में किया गया । जिसमे दोनो विकासखंड के लगभग 200 साथियों ने भाग लिया। धरना प्रदर्शन स्थल में उपस्थित सदस्यो ने पूर्व सेवा अवधि को सेवाकाल में गणना कर पूर्ण पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा।

विज्ञापन..

आंदोलन आगे भी रहेगा जारी

प्रदर्शन मे आए हुए शिक्षक साथी ने बताया की शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा तो की गई है किंतु शिक्षक एल बी संवर्ग की सेवाकाल की गणना कब से किया जाएगा ? इस पर शासन की ओर से कोई स्पष्ट आदेश निर्देश जारी नही होने से शिक्षक संवर्ग में दुविधा की स्थिति है ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

संचालक पेंशन लेखाकोष के द्वारा जिला एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मौखिक निर्देशानुसार शासकीयकरण दिनाक से सेवा गणना की बात कही गई है । जबकि विकल्प पत्र प्रपत्र 2 में 1 नवंबर 2004 से 31मार्च 2022 तक कटौती की राशि राज्यांश और उस पर प्राप्त लाभांश की राशि एनएसडीएल से जमा नही होने पर कर्मचारी द्वारा जमा कराने की सहमति लिया गया है । जिस समय का लाभ हमे शासन दे नही रही तो उस समय की राशि हमसे क्यों लिया जा रहा है उन्होंने बताया की मांग पूरी होने तक संघर्ष रहने की बात कही है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में संजय सिंह राजपूत, अनुराग सिंह, दयाल बंजारे, गंगू टंडन, नंद किशोर, राजुदास, प्रदीप राजपूत, नरेंद्र सिंह, रामेश्वर वर्मा, मोरेश्वर वर्मा, दसरथ भारती, अनिल गंगे, अनिल देवांगन , किशोर तिवारी, मुकेश कश्यप, योगेंद्र कश्यप, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश वर्मा, रामसुख निषाद दामोदर वर्मा, राजेश चंदेल, रामचन्द चंदन सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!