Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

जमीन खरीदी के नाम पर लगभग डेढ़ लाख की ठगी..आरोपी को ठेलकाडीह पुलिस ने कार्यवाही कर किया गिरफ्तार..भेजा जेल

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ठेलकाडीह पुलिस ने जमीन खरीदी के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रूपये की ठगी करने वाले धारा 420 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आरोपी रमेश देवांगन पिता रघुनंदन देवागंन उम्र 42 साल निवासी ग्राम सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को गिरफतार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

विज्ञापन..

 मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अस्मे देवांगन निवासी सुकुलदैहान ने 25 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी महेश वर्मा निवासी तिलईभाठ, चेतन वर्मा तिलईभाठ तथा रमेश वर्मा निवासी सुकुलदैहान द्वारा, प्रार्थी के जमीन खेत खरिदी बिक्री के नाम पर 1,55000 रूपये का धोखाधडी कर ठगी किया है कि लिखीत रिपोर्ट पर थाना ठेलकाडीह में अपराध क्र0 77/23 धारा 420, 34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा के ने बताया कि 09 जुलाई को आरोपी रमेश देवांगन पिता रघुनंदन देवागंन उम्र 42 साल निवासी ग्राम सुकुलदैहान को गिरफ्तार कर न्यायालय से ज्युडिसियल रिमाण्ड बाद जेल भेजा गया है। आरोपी चेतन वर्मा पूर्व से थाना खैरागढ के अपराध में जेल पर है वही अन्य एक आरोपी का पता तलाश जारी है। 

   उक्त कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह से सउनि हिम्मत यादव, प्रआरक्षक झगरू राम बंधे, आरक्षक टीकाराम साहू, संतोष पाटले, मनोज शेण्डे, नरेश कुमार चन्द्रा, मआरक्षक बृजकुमारी का सराहनीय भुमिका रही।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी