छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // केसीजी जिला मुख्यालय के अंतिम छोर में बसे गांव ग्राम पंचायत पथर्रा के आश्रित ग्राम छीराहीडीह कला निवासी ,गंडई कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष संजू चंदेल की भतीजी एवं इंजीनियर राजू सिंह चंदेल की पुत्री इशिता चंदेल ने ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में एक रजत पदक एवं कांस्य पदक जीतकर परिवार गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता नई दिल्ली के लाल कटोरा स्टेडियम में आयोजित किए गए थे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ रायपुर के 16 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जिसमें से इशिता सिंह चंदेल समेत 11 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में पदक जीतने में सफल रहे।
बेटी की शानदार सफलता पर मन्नू चंदेल, रणजीत चंदेल, श्यामू जंघेल, क्रांति ताम्रकार, सूरज नामदेव, बालकिशन यादव, दिलीप ओगरे, भिगेश यादव,मोहसिन खान साकेत दुबे, अय्यूब कुरैशी, हरी सेन ,अमित टंडन सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामना दिए है।