छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ की छात्राओं ने जिला स्तरीय युवा सांसद में प्रथम स्थान हासिल किया है. जानकारी अनुसार भारत सरकार संसदीय एवं विधि विधायी विभाग द्वारा स्कूल एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को भारतीय संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराने युवा संसद का आयोजन ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कराया जा रहा है. इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.व्हीके राव, जिला नोडल व बीईओ सुश्री नीलम राजपूत व प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ कमलेश्वर सिंह राजपूत के संयोजन में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में विकासखंड छुईखदान से शासकीय कन्या शाला की छात्राओं ने भाग लिया. दोनों विकासखंड की छात्राओं ने संसदीय कार्यवाही को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया. निर्णायकों के अनुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ की छात्राओं ने निर्धारित समयावधि में राष्ट्रीय मुद्दों को पक्ष और विपक्ष के संसदीय मर्यादाओं का पालन करते हुये बेहतर ढँग से प्रस्तुत किया.
युवा संसद प्रदर्शन के माध्यम से छात्राओं ने देश के ज्वलंत मुद्दे बेरोजगारी, राष्ट्रीय विकास नीति, विदेश नीति, रक्षा विभाग से संबंधित नीतियों, महिला एवं बाल विकास व उन पर होने वाले अपराध को रोकने, शिक्षा और स्वास्थ के मुद्दों पर सरकार की कार्यवाही, भारत सरकार की ग्रामीण विकास के क्षेत्र में किये गये कार्य, जम्मू एवं कश्मीर में शांति व्यवस्था, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद, ऊर्जा बचत और राजनैतिक जागरुकता, ध्वनि और वायु प्रदूषण, पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों को युवा संसद में विपक्ष द्वारा प्रश्नों के माध्यम से सत्ता पक्ष से जवाब लिया गया वहीं सत्ता पक्ष से प्रधानमंत्री सहित समस्त विभागीय मंत्रियों ने बखूबी से विपक्ष के प्रत्येक प्रश्नों का जवाब दिया. युवा संसद में लोक सभा अध्यक्ष ने भी संयमित रूप से सभा का संचालन किया.
इससे पूर्व प्रभारी प्राचार्य कमलेश्वर सिंह ने संसद के गठन एवं उसके महत्व से दर्शक दीर्घा में उपस्थित आगंतुकों को अवगत कराया. भारतीय संविधान की विशेषता एवं उनके निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. निर्णायक के रूप में सुनील कुमार गुनी व्याख्याता शासकीय बालक उच्चतर माध्य.शाला खैरागढ़, केके वर्मा व्याख्याता डाइट खैरागढ़, मुकेश भुआर्य व्याख्याता अमलीपारा खैरागढ़ ने सहयोग प्रदान किया.
युवा संसद को तैयार करने में नंदकुमार देवांगन की भूमिका सराहनीय रही. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.व्हीके राव, बीईओ सुश्री निलम राजपूत, संस्था के प्रभारी प्राचार्य कमलेश्वर सिंह, व्यख्याता कुणाल टंडन, गिरवर कोसरे, गुंजन सिंह, विनीता सिंह, तारा सिंह, खुम वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, सुश्री शीला सिंह, श्रीमती नीलू सिंह, तृप्ति दशरिया, उत्तरा साहू, नंद कुमार देवांगन, योगेंद्र देवांगन, रिया जैन व करण साहू आदि उपस्थित रहे.