Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

एमपी निर्मित शराब की जगदलपुर सप्लाई.. 22 पेटी शराब के साथ बीच रास्ते पकड़ाया तस्कर

एमपी निर्मित शराब की जगदलपुर सप्लाई, बीच रास्ते पकड़ाया तस्कर
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // कोडा कार में मध्यप्रदेश निर्मित शराब को अवैध रूप से बैतूल मध्यप्रदेश से जगदलपुर बस्तर ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को पकड़ा। जिससे एक लाख साढे छब्बीस हजार रुपए की शराब बरामद की गई है। वहीं इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 13 जुलाई को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नागपुर की ओर एक सफेद रंग की स्कोडा कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखकर रायपुर की ओर ले जा रहा है।एमपी निर्मित शराब की जगदलपुर सप्लाई, बीच रास्ते पकड़ाया तस्कर

Sachin patel study point

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

ज्ञात हो एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर लगातार शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत पाए जाने से धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।

 

बाईपास रोड में पुलिस ने की नाकाबंदी

सूचना पर घटनास्थल सीआईटी बाइपास से कन्हारपुरी जाने वाली रोड के पास घेराबंदी कर उक्त वाहन को पकड़ा गया। वाहन चालक ने अपना नाम व पता शेख आमिर पिता शेख हासिम 28 साल निवासी अटल आवास पेंड्री थाना लालबाग बताया। चेक करने पर वाहन के अंदर अवैध रूप से मध्यप्रदेश राज्य निर्मित 22 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब मिली। अंग्रेजी गोवा शराब कुल 1100 पौवा कीमती 126500 रुपए, एक स्कोडा कार कीमती 5 लाख रुपए व दो नग मोबाईल जुमला कीमती 6 लाख 26 हजार 500 रुपए को पुलिस ने जब्त किया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ पर उक्त शराब को बैतूल मध्यप्रदेश से जगदलपुर बस्तर ले जाना बताया गया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!