Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

विधायक के गांव में हुए हत्या मामले में पुलिस नाकाम..ग्रामीण अब घेरेंगे थाना करेंगे चक्काजाम

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // ब्लाक के ग्राम देवारीभाठ में 19 मई को राजेश्वर वर्मा उर्फ उमेश वर्मा की अज्ञात व्यक्ति व्दारा हत्या कर दी गई थी जिसका पुलिस व्दारा शव पंचनामा पश्चात शासकीय अस्पताल खैरागढ़ में पोस्टमार्डम कराया गया था।

PM रिपोर्ट में आया हत्या से मौत 

पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में राजेश्वर वर्मा का हत्या होना दर्शित हुआ है परन्तु पुलिस व्दारा आज पर्यन्त तक राजेश्वर वर्मा के हत्यारे को खोजा नही गया है और न ही गिरफतार किया गया है जिस संबंध में मृतक के पिता अलख राम वर्मा व ग्रामीणो ने दो माह बाद पुलिस अधीक्षक को 08 जुलाई को ज्ञापन सौप कर ग्रामीणो को न्याय प्रदान करने बाबत् आवेदन दिया गया था। जिसके बाद भी पुलिस व्दारा आज पर्यन्त तक राजेश्वर वर्मा के हत्यारे को गिरफतार करने में असफल साबित हुई है।

विज्ञापन..

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

ज्ञापन में दी थी घेराव की चेतावनी..

सौपे गये ज्ञापन में ग्रामीणो ने हत्यारे को नहीं ढुढने पर थाना घेराव व चक्का जाम करने की जानकारी दी गई थी तथा यह भी जानकारी दी गई थी कि उक्त आंदोलन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी उसके बाद भी पुलिस व्दारा हत्यारे को पकड नही पायी है।

तय कार्यक्रम अनुसार करेंगे घेराव व चक्काजाम 

ऐसे में अपने तय कार्यक्रम अनुसार 20 जुलाई दिन शनिवार को सुबह- शीतला मंदिर इतवारी बाजार से बक्शी मार्ग होते हुए दिन शनिवार को सुबह सांकेतिक रूप से पुलिस प्रशासन को जगाने खैरागढ़ पुलिस थाने का घेराव और सांकेतिक चक्का जाम करेंगे। 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!