छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जगदलपुर // छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को गंगलूर पुलिस थाना क्षेत्र के पीडिया गांव के पास जंगल में 12 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया। उन 12 नक्सलियों के शव शनिवार को जिला मुख्यालय लाए गए। शवों पैक कर लाए गए और फिर मीडिया के सामने सखा गया।
ग्रामीण उठा रहे सवाल.. नहीं थे नक्सली
फोर्स द्वारा पीडिया के जंगलों में चलाया गया अभियान विवादों में आ गया है। यह विवाद शनिवार की सुबह तब शुरू हुआ जब मारे गए नक्सलियों के परिजन जिला मुख्यालय बीजापुर अपनों के शव लेने पहुंचे थे। मुठभेड़ पर पौड़िया गांव के लोगों ने सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जिन्हें नक्सली बता रही है उनमें से कई नक्सली नहीं था सभी ग्रामीण थे।
लोगों ने ही फोर्स की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि मारे गए लोगों में एक भी नक्सली नहीं है। इसके बाद एनकाउंटर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इभर मीनापुर एसपी जीतेंद्र यादव, डीआईजी कमलोचन कश्यप और सीआरपीएफ अपनसों ने शनिवार की दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पीडिया के जेलों में नक्सलियों ने था। यहां वे पालनार और मुतकेंदी कैंप पर हमला करने की योजना बना रहे थे। चूंकि अभी टीसीओसी चान रहा है ऐसे में नक्सली कैंप पर बड़ा हमला करना चाह रहे थे। इस दौरान जवान पहुंच गए और मुठभेड़ हो गई नक्सलियों और जवानों के बीच तीन बार मुठभेड़ हुई है और जवानों ने तीनों बार नकालियों की ओर से लगाए एंकुश को तोड़ा।
दावा : बड़े नक्सली थे मौजूद..ये सामान भी बरामद
अफसरों ने यह भी दावा किया कि मौके पर भाकपा माओवादियों के पश्चिम बहतर डिवीजन एसजेडसी लेंगु, पापा रॉय, दरभा डिवीजन एसडी चैतू जैसे बड़े नकली मौजूद थे। मौके से बीजीएल लांचर 12 बोर बंदूक, कंट्री मेड राफ्रुल, भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाइयों वदों, साहित्य बरामद किया है।
पुलिस ने नक्सलियों के नाम किए सार्बजनिक.. नक्सलीयों पर इनाम भी है घोषित
बुधु ओयाम मिलिट्री कंपनी नंबर दो सदस्य बासायुक्षा-8 लाख कल्लू पुनेम कंपनी नंबर दो सदस्य-8 लाख। लक्खे कुंजाम (महिला) एसीएम गंगालुर एरिया कमेटी-5 लाख। भीमा कारण प्लाटून नंबर 12 का सदस्य 5 लाख रुसबू नकोम मिलिशिया प्लाटून कमांडर-दो सरकार उपाध्यक्ष – दो लाख, चैतु कुंजाम मिलिशिया सदस्य- 20 हजार और 10 हजार सहनी अवलम भूमकाल मिलिशिया सदस्य निवासी पीड़िया डीआईजी 20 हजार और बीजापुर एस्सी 10 हजार घोषिता सुनीता कुंजाम मिलिशिया सदस्य निवारी गंगालुर- 10 हजार। जागे बरसी मिलिशिया सदस्य- १० हजा घोषित। भीमा ओयाम मिलिशिया सदस्य निवासी पौड़िया बोनापुर एससी द्वारा 10 हजार इसम घोषित। दुला तामो मिलिशिया सदस्य निवासी पीड़िया बीजापुर एसपी द्वारा 10 हजार इनाम घोषित।
ग्रामीण बोले- तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे लोग
पीड़िया गांव के ग्रामीणों ने दाबा किया कि शुक्रवार को सभी लोग खेत और तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। पुलिस पहुंची तो जवानों को देखकर भागने लगे। इसी दौरान सभी को गोली मार दी। हालांकि बातचीत के दौरान कुछ ही लोग ठीक से हिंदी बोल पाए पर जितने लोगों ने भी हिंदी में बात की उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने ग्रामीणों को मारा है। कुछ लोगों ने यहीं बात गोंडी भाषा में दोहराई।
इसलिए भी मुठभेड़ पर उठ रहे सवाल
मुठभेड़ पर इसलिए भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि बड़ा हथियार बरामद नाहीं हुआ है। अफसरों ने दावा किया कि बड़े नकली मौजूद थे, लेकिन एक भी बड़ा नक्सली नहीं मारा गया। 12 लोगों के शव बरामद किए हैं उनमें से एक भी वर्दीधारी नक्सली नहीं है। सभी ग्रामीण वेशभूषा में हैं। इधर ग्रामीण वेषभूषा के सवाल पर पुलिस का कहना है कि पुलिस से बचने के लिए नक्सलियों ने वर्दी उतार दी थी। *source