छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // गातापार जंगल पुलिस ने मध्यप्रदेश से आ रही बड़ी शराब की खेप को पकड़ा है। स्वीफ्ट कार और स्कार्पिओ से 45 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब जप्त किया है।
दरअसल पुलिस को घाघरा नाला के पास संदिग्ध एक स्वीप्ट कार खडी हुई मिली और चालक पुलिस देख भागने लगा। चेक करने पर गाडी के डिक्की एवं पीछे सीट पर 12 पेटीयों में 144 बोतल कुल 108 लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 64080 रूपये मिला। मौके से एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर ढाल सिंह विश्वकर्मा पिता जीवन विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी मुढिया मोहारा चौकी थाना डोगरगढ को गिरफ्तार किया।
वही स्कार्पियों वाहन पुलिस नाकाबंदी को देख कर कुछ दूर पहले गाडी मोडकर मध्यप्रदेश की ओर भागने लगा जिसे नाकाबंदी में उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा पीछा किया गया पुलिस टीम को अपना पीछा करते देखकर उक्त वाहन का चालक वाहन को घाघरा गातापार के मध्य जंगल में कटेमा जाने के कच्ची रास्ते में ले गया।
घने जंगल में स्कार्पिओ छोड़ भाग गया आरोपी
पुलिस टीम द्वारा उस रास्ते में भी पीछा करते देखकर उक्त वाहन का चालक वाहन को घने जंगल के मध्य में वाहन को छोड कर घने जंगल एवं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। चेक करने पर वाहन के पीछे सीट एवं डिक्की में काले रंग के कपडो से ढका कुल 33 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिला। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त स्कार्पियों एवं स्वीफ्ट कार सहित कीमती 21,48,700 रूपये का मशरूका जप्त किया है। गातापार जंगल पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट, कायम कर विवेचना में लिया।