छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // आत्महत्या रोकने पुलिस निभायेगी गेटकीपर की भुमिका कर आत्महत्या रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। यह अभियान “आस” के अंतर्गत अवसाद तनाव से हताश लोगो का सहारा बनने एक प्रयास होगा।
वर्तमान समय मे आत्महत्या के प्रकरण काफी संख्या मे सामने आये है इन प्रकरणो मे विभिन्न आयु वर्ग के महिला पुरूषो यहां तक के कम आयु वर्ग के युवाओं द्वारा तनाव, अवसाद, बीमारी, नशा, एवं अन्य कारणो से आत्महत्या की प्रवृति बढ़ी है उपरोक्त परिस्थितियो को ध्यान रखते हुए संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश मे लोगो मे आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम को रोकने अभियान चलाने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन मे थाना गंडई द्वारा लोगो के नकारात्मक सोच बदलने उन्हे छोटी छोटी समस्याओ को लेकर तनाव अवसाद मे आकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकने अभियान आस प्रारंभ किया गया है।

इसके अंतर्गत बैनर पोस्टर पाम्पलेट एवं सोसल मिडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान खुदकुशी नही खुद की खुशी लाने शुरूआत की गयी है। जिसके अंतर्गत बीएमओ छुईखदान मनीष बघेल एवं पुलिस अधिकारियो के मोबाइल नंबर देकर अपील किया गया है कि कोई भी व्यक्ति जो ऐसे किसी परिस्थितियो से गुजर रहा है और अपनी परेशानी किसी के पास न बताकर स्वयं अत्यधिक तनाव मे आकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने की सोच रहा है उन्हे दिये गये नंबरो से बात करने की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, सामान हुआ खाक.. आग बुझाते पड़ोस में रहने वाले माँ -पुत्र भी झूलसे
आत्महत्या रोकने पुलिस निभायेगी गेटकीपर की भुमिका
ऐसे व्यक्तियो की काउसिलिग कर यथासंभव समस्या का निराकरण करने का प्रयास कर गंडई पुलिस तनाव अवसाद ग्रस्त लोगो के लिए एक गेटकीपर काउन्सलर की भूमिका निभाएगी क्योकि किसी भी समस्या का समाधान आत्महत्या नही होता है। परिवार मे एक व्यक्ति के आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने से सारा परिवार बिखर जाता है। इसी बात को ध्यान रखते हुए. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा एवं वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर यह मुहिम प्रारंभ किया गया है, जिससे लोगो की जिंदगी बदलने का प्रयास किया जाये, हताश हो चुके लोग बेहतर जिंदगी जी पाये और कोई आत्मघाती कदम न उठाए उनका परिवार बिखरने से बच जाए।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
