छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गुण्डागर्दी करने वाले 3 आरोपियों को गंडई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी अनुसार पंडरिया वार्ड क्र. 1 निवासी प्रार्थी अश्वनी पटेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विनोद यदु, भूपेन्द्र यदु, गजेन्द्र यदु के द्वारा उसका रास्ता रोककर गुण्डागर्दी करते हुये अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया है।
गंडई थाने में रिपोर्ट पर तीनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 327, 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में लिया गया और थाना से तत्काल टीम तैयार कर प्रार्थी के साथ गुण्डागर्दी मारपीट करने वाले आरोपी विनोद यदु पिता कंगलाराम यदु उम्र 23 साल, भूपेन्द्र यदु पिता बाबूलाल यदु उम्र 26 साल, गज्जू उर्फ गजेन्द्र यदु पिता नरोत्तम यदु उम्र 25 साल सभी निवासी वार्ड क्र. 01 पंडरिया गंडई को उसके मोहल्ले में से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना गंडई से उप निरीक्षक शंकर लाल टंडन, प्र0आर0 आसुतोष सिंह, आरक्षक उमेश बंजारे, बसंत राठिया , अर्जुन वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।