छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरीया // राज्य शहरी विकास अभिकरण सूडा के निर्देश के तहत नगर पंचायत मे 23 दिसंबर को शाम 6 बजे नगर पंचायत के मणि कंचन केंद्र में कार्यरत महिलाओ एवं महिला समूहों के द्वारा नगर पंचायत के तत्वाधान मे कैन्डल मार्च निकाला गया। महिलाओ के ऊपर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने महिला सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने के लिए नगर पंचायत परिसर मे एकत्रित होकर कैंडल हाथों में लेकर मेन चौक सब्जी मार्केट, माँ गंगई मंदिर से बस स्टैंड व नगर भ्रमण मार्च निकाला।
महिलाओ ने कहा की देश मे दरिंदगों द्वारा की गई वारदात मानवता पर कलंक है। पुलिस संवेदनशीलता से कार्यवाही करे तो हालात पर काबू पाया जा सकता है। पुलिस को ऐसी घटनाओं के खिलाफ तत्काल कदम उठाना चाहिए। रोष मार्च में शामिल प्रदर्शनकारी हाथों में मोमबत्तियां लिए तख्तियां उठाए चुप्पी तोड़ो, बेहतर समाज बनाओ, यौन उत्पीड़न पर रोक लगाओ, बराबरी का समाज बनाओ के नारे लगाए।
इसे भी पढ़ें: खैरागढ़-छुईखदान सहित सात सिंचाई योजनाओं के लिए 48.76 करोड़ रूपए स्वीकृत |
इस कार्यक्रम मे नगर पंचायत मे कार्यरत महिला, आस पास की दीदिया, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रुखमनी देवांगन, राखी खान,सीमा गेंद्रे, संजु देवांगन, गायत्री देवांगन, गायत्री राजपूत, हेमलता ठाकुर, सीएमओ कुलदीप झा, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, एलडरमेन हबीब खान, पार्षद लियाकत अली, सूरज नामदेव , अमित टंडन सहिंत सर्व महिला समूह उपस्थित रही।
[…] […]