छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर में आगामी 18 से 24 जून तक गंडई कोपेभाठा वार्ड 06 में होने वाले शिव महापुराण की तैयारी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार 06 जून को निरीक्षण किया। Shivpahapuran
इस दौरान उन्होंने आयोजक समिति से रूबरू हुए और विभिन्न प्रकार के व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की, इनमे मुख्य पंडाल व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था , भोजन व्यवस्था, अतिथि आवास व्यवस्था,की जानकारी प्राप्त की, अधिकारियों ने प्रतिदिन आने वाले लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के पेयजल एवं भोजन व्यवस्था, के बारे में विस्तार से चर्चा की, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आवास निवास से कथा स्थल तक की सुरक्षा के लिए बेरीकेट्स,बनाने की बात कही, पंडाल व्यवस्था में वी आई पी अतिथियों के लिए ब्लॉक बनाने की जानकारी दी गई। Pandit Pradeep Mishra
बारिश को देखते हुए होंगी तैयारियां
बरसात में होने वाले दिक्कतों के लिए विशेष वालेंटियर तैयार किए जाएंगे, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सहायता केंद्र बनाया जाएगा, जिसमे माइक सेट हो, कम से कम 120 उच्च क्वालिटी के सी सी टी वी कैमरा लगवाने की बात कही।स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 4 से 5 अस्पताल की व्यवस्था होगी श्रद्धालुओ के लिए कथा श्रवण के लिए 30 एल ई डी स्क्रीन लगाए जाएंगे।
आयोजको द्वारा बनाए गए वालेंटियर को ड्रेस कोड दिया जाएगा, जिससे पहचान में आसानी होगी,पीने के पानी के लिए 13 टैंकर की व्यवस्था की गई है,अधिकारियों का अनुमान है की प्रतिदिन 40 हजार लोग रुकेंगे, जिसमे कथा पंडाल से लेकर अन्य भवन शामिल होंगे, हाल ही रायपुर के अम्लेश्वर में महाराज जी के कार्यक्रम के अनुभव को देखते हुए एस पी ने कथा स्थल पंडाल से बाहर पार्किंग व्यवस्था बनाने की बात कही है।
इस दौरान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, एडिशनल एस पी नेहा पांडे, वन मंडलाधिकारी शर्मा, एस डी एम रेणुका रात्रे, जनपद सीईओ जेएस राजपूत, तहसीलदार प्रीती लालोरकर ,सुनील अग्रवाल, सीएमओ गिरीश साहू, एई किरण जांगड़े, जितेश अग्रवाल, खम्मन ताम्रकार, पुष्पेंद्र देवांगन, अनिल जैन, यश मोटवानी, राजू देवांगन, सुधांशु यदु, गोल्डी अग्रवाल, ऋषभ ठाकुर, ऋषभ जायसवाल, धरमू पटेल सहित नगरवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित हुए।