Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

शिव महापुराण कार्यक्रम स्थल का एसपी, कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी के टीम ने लिया जायजा

शिव महापुराण कार्यक्रम स्थल का एसपी, कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी के टीम ने लिया जायजा
शिव महापुराण कार्यक्रम स्थल का प्रशासनिक अधिकारी के टीम ने लिया जायजा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर में आगामी 18 से 24 जून तक गंडई कोपेभाठा वार्ड 06 में होने वाले शिव महापुराण की तैयारी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार 06 जून को निरीक्षण किया। Shivpahapuran 

इस दौरान उन्होंने आयोजक समिति से रूबरू हुए और विभिन्न प्रकार के व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की, इनमे मुख्य पंडाल व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था , भोजन व्यवस्था, अतिथि आवास व्यवस्था,की जानकारी प्राप्त की, अधिकारियों ने प्रतिदिन आने वाले लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के पेयजल एवं भोजन व्यवस्था, के बारे में विस्तार से चर्चा की, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आवास निवास से कथा स्थल तक की सुरक्षा के लिए बेरीकेट्स,बनाने की बात कही, पंडाल व्यवस्था में वी आई पी अतिथियों के लिए ब्लॉक बनाने की जानकारी दी गई। Pandit Pradeep Mishra 

विज्ञापन..

बारिश को देखते हुए होंगी तैयारियां 

बरसात में होने वाले दिक्कतों के लिए विशेष वालेंटियर तैयार किए जाएंगे, सुरक्षा व्यवस्था के लिए सहायता केंद्र बनाया जाएगा, जिसमे माइक सेट हो, कम से कम 120 उच्च क्वालिटी के सी सी टी वी कैमरा लगवाने की बात कही।स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 4 से 5 अस्पताल की व्यवस्था होगी श्रद्धालुओ के लिए कथा श्रवण के लिए 30 एल ई डी स्क्रीन लगाए जाएंगे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
शिव महापुराण कार्यक्रम स्थल का एसपी, कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी के टीम ने लिया जायजा
शिव महापुराण कार्यक्रम स्थल का प्रशासनिक अधिकारी के टीम ने लिया जायजा

आयोजको द्वारा बनाए गए वालेंटियर को ड्रेस कोड दिया जाएगा, जिससे पहचान में आसानी होगी,पीने के पानी के लिए 13 टैंकर की व्यवस्था की गई है,अधिकारियों का अनुमान है की प्रतिदिन 40 हजार लोग रुकेंगे, जिसमे कथा पंडाल से लेकर अन्य भवन शामिल होंगे, हाल ही रायपुर के अम्लेश्वर में महाराज जी के कार्यक्रम के अनुभव को देखते हुए एस पी ने कथा स्थल पंडाल से बाहर पार्किंग व्यवस्था बनाने की बात कही है।शिव महापुराण कार्यक्रम स्थल का एसपी, कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी के टीम ने लिया जायजा

शिव महापुराण कार्यक्रम स्थल का एसपी, कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी के टीम ने लिया जायजा

इस दौरान कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, एडिशनल एस पी नेहा पांडे, वन मंडलाधिकारी शर्मा, एस डी एम रेणुका रात्रे, जनपद सीईओ जेएस राजपूत, तहसीलदार प्रीती लालोरकर ,सुनील अग्रवाल, सीएमओ गिरीश साहू, एई किरण जांगड़े, जितेश अग्रवाल, खम्मन ताम्रकार, पुष्पेंद्र देवांगन, अनिल जैन, यश मोटवानी, राजू देवांगन, सुधांशु यदु, गोल्डी अग्रवाल, ऋषभ ठाकुर, ऋषभ जायसवाल, धरमू पटेल सहित नगरवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित हुए।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक