Breaking
Sun. Nov 3rd, 2024

कौन जाएगा दिल्ली.. पूर्व सीएम और सांसद का तय होगा राजनीतिक भविष्य 

Who will go to Delhi.. Political future of former CM and MP will be decided कौन जाएगा दिल्ली.. पूर्व सीएम और सांसद का तय होगा राजनीतिक भविष्य 
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा 4 जून को खुलेगा। ईवीएम में दर्ज मताें की गणना के बाद स्पष्ट होगा कि संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने किस प्रत्याशी को दिल्ली भेजने का मन बनाया है। कल मतों की गणना के साथ सामने आए परिणाम कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुयमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रत्याशी सांसद संतोष पांडेय का राजनीतिक भविष्य तय करेगा।

इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना होने के बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गणना करेंगे। हर राउंड में 14-14 टेबल में मतों की गणना की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया एवं विधानसभा क्षेत्र 72-कवर्धा में मतदान केन्द्रों की संख्या अधिक होने के कारण 21-21 टेबल लगाए जाएंगे।

विज्ञापन..

विधानसभावार यहां होगी गणना

कबीरधाम और पण्डरिया विधानसभा के लिए मतगणना आदर्श कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर रोड कवर्धा में किया जाएगा।
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊस पिपरिया खैरागढ़ में किया जाएगा।
डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव एवं खुज्जी की मतगणना छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर कैपस राजनांदगांव में किया जाएगा।
एमएमसी अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78-मोहला-मानपुर की मतगणना लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में किया जाएगा। 

तीन लेयर की है सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले स्तर पर आईटीबीपी की फोर्स, द्वितीय स्तर पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं तीसरे स्तर पर जिला पुलिस बल के जवान सुरक्षा में तैनात हैं। इसके लिए प्रशासन की टीम ने मॉकड्रिल भी कर लिया है। मतगणना कार्य से संबंधित मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईक्रोआब्जर्वर, एजेंट, प्रेस एवं मीडिया, अभ्यर्थी के आने-जाने के रूट के लिए यह मॉक ड्रिल किया गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

ये हैं प्रत्याशी..Who will go to Delhi.. Political future of former CM and MP will be decided कौन जाएगा दिल्ली.. पूर्व सीएम और सांसद का तय होगा राजनीतिक भविष्य 

पार्टी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह
बसपा  देवलाल सिन्हा  हाथी
कांग्रेस भूपेश बघेल हाथ
भाजपा संतोष पांडेय कमल
शक्ति सेना नारद प्रसाद निषाद गैस सिलेंडर
न्याय धर्म सभा रामफल पाटिल हीरा
हमर राज पार्टी हललिता कंवर बाल्टी
भारतीय शक्ति चेतना रमेश राजपूत बांसुरी
राष्ट्रीय जनसभा पाटी लाखन सिंह टंडन नारियल पॉम

ये निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं

प्रत्याशी चुनाव चिन्ह
अजय पाली गन्ना किसान
त्रिवेणी पडोती ऑटो-रिक्शा
बसंत कुमार मेश्राम चारपाई
भुवन साहू सीसीटीवी कैमरा
एएच सिद्दीकी सीटी
सुखदेव सिन्हा आलमारी



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!