छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के भूपेश सरकार के द्वारा किए गए घोषणा पत्र में आज तक अमल नहीं हुआ है,इस क्षेत्र में न ही शासन के द्वारा प्रयास किया गया है और न ही प्रशासन के द्वारा, जिससे क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीण जनता अपने आप को स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं ।
आपको बता दे कि कांग्रेस के विधानसभा उपचुनाव के दौरान घोषणा पत्र जारी किए गए थे जिसमे 23 कंडिका में चिन्हित था, जिसको खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र,वनांचल क्षेत्र में पांपलेट के माध्यम से जगह-जगह चशपा कराए गए थे।
इस संबंध में घोषणा पत्र भी किया गया था जिसमें कंडिका 6 में उल्लेखित वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना के लिए प्रयास किए जाने की बातों का उल्लेख किए गए थे जो आज तक अधूरा पड़ा हुआ है।
उसी प्रकार कंडिका क्रमांक 7 में उल्लेखित ग्राम पैलीमेटा में सहकारी बैंक की शाखा खुलवाने की घोषणा पर आज भी अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे क्षेत्र के किसानो और ग्रामीणों में कांग्रेस सरकार के प्रति जमकर नाराजगी भी देखने को मिल रहा है। वनांचल क्षेत्र पूर्णतःकृषि पर निर्भर है, और अन्न दाता को ही अपनी कृषि संबंधी समस्या से जूझना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि वनांचल के पैलीमेटा में कई वर्षों से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मांग की जा रही थी किसानो की इसी समस्या को लेकर विगत 6 जुलाई मंगलवार 2023 को पैलीमेटा क्षेत्र के किसानों एवं भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला महामंत्री खमहन ताम्रकार के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन चक्काजाम किया गया था और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार अमरजीत अंचल को ज्ञापन सौपा गया था।
उन्होंने बताया था कि वनांचल के लगभग 35 गांव के लगभग 2900 पंजीकृत किसान है। किसानों को कृषि संबंधी कार्य के लिए 40 किलोमीटर साल्हेवारा एवं 15 किलोमीटर दूर गंडई जाना पड़ता है कई बार भीड़ की वजह से कार्य पूर्ण किए बिना लौट आते हैं।
इस प्रकार क्षेत्र के किसानों को समस्या का सामना करना पड़ता है जो आज तक इस क्षेत्र में पहल नहीं किया गया है जबकि उन्हीं के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसान पुत्र कहा जाता है जो क्षेत्र के किसानों के साथ छलावा कर रही है , आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसान इसका बदला जरूर लेने की बात कही है।
जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीण आज करेंगे केसीजी कलेक्टर से मुलाकात
ज्ञात हो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 के सदस्य ममता राजेश पाल ने बताया कि पैलीमेटा एवं साल्हेवारा दोनो जगह बैंक की शाखा खुलवाने के लिए क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों को लेकर 6 अक्टूबर शुक्रवार को खैरागढ़ कलेक्टर गोपाल वर्मा से सौजन्य मुलाकात कर समस्या को रखेंगे और क्षेत्र के विकास में चर्चा करने की बात कही है।
साल्हेवारा में एसबीआई और पैलीमेटा में सहकारी बैंक की शाखा खुलवाने के संबंध में हमने प्रस्ताव तैयार कर आरबीआई के मुख्यालय नई दिल्ली को भेजा है वहां से स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है स्वीकृति पश्चात जल्द ही शाखा संचालित किए जाएंगे।
यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़