छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // अपनी मांगों को लेकर वनांचल क्षेत्र के वासियों और जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम गंडई के नाम तहसीलदार अमरजीत अंचल को ज्ञापन सौपा ।
वनांचल क्षेत्र के पैलीमेटा सेक्टर में वर्षों पुरानी मांग है जो पूर्ण नहीं हुआ है जिसके कारण इस सेक्टर में सभी गांव के ग्रामीणों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए क्षेत्र में आक्रोश है। तीन दिवस में निम्नलिखित समस्याओं का निराकरण करने की नहीं होने की स्थिति में समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा मंगलवार 10 अक्टूबर को मुख्य स्टेट हाईवे नर्मदा चौक में वनांचल क्षेत्र वासियों द्वारा चक्का जाम और चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम से नायाब तहसीलदार अमरजीत अंचल को ज्ञापन दिया है और जिला पुलिस अधीक्षक को सूचनार्थ भी दिया गया है। प्रमुख मांगों में पैलीमेटा सेक्टर में जिला सहकारी बैंक, ग्राम पंचायत मोहगांव में धान खरीदी केंद्र, 34 गांव पैलीमेटा सेक्टर में कॉलेज की मांग, क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल, पैलीमेटा सेक्टर में मंगल भवन पैलीमेटा से गंडई पहुंच मार्ग गऊना नदी में पुल निर्माण कार्य, बराइया पाठ डेम दरबारटोला का निर्माण, कौड़ीगना स्टाप डेम का निर्माण,कोईलार नाला डैम का गहरीकरण कार्य, पैलीमेटा सेक्टर में पटवारी कार्यालय, आमानार डैम का निर्माण, वनांचल क्षेत्र के सभी स्कूलों में शिक्षक की कमी इत्यादि मांग शामिल है।
यह भी पढ़ें : विधानसभा उपचुनाव के दौरान भूपेश सरकार के द्वारा किए गए घोषणा पत्र पर नहीं हुआ अमल: खम्मन
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेशपाल, राधा मोहन वैष्णव, रोहित पुलतस्य,श्यामू में, जगन्नाथ वर्मा, नरसिंह साहू, देवलाल पुलस्य, कुंभलाल में, ईश्वर यादव, केशलाल मंडावी, दुर्गेश पाल देवलाल साहू, राधे लाल जंघेल, विष्णु नेताम ,धर्मेंद्र मंडावी, प्रेमलाल साहू, मोती मरकाम, संतु यादव, अनिल फूलतस्य, शेर सिंह मंडावी, शामिल रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197
