Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

ट्रक ने मोपेड चालक को कुचला मौत और इधर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ताम्रकार ने राज्य सरकार को जमकर कोशा

ट्रक ने मोपेड चालक को कुचला मौत, और इधर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ताम्रकार ने राज्य सरकार को जमकर कोशा
खबर शेयर करें..

🔴 गंडई सीएससी में 50 स्वीकृत पदों में 20 है कार्यरत 30 पद रिक्त।

🔴  मृतक के परिजनों ने लाश को फ्रीजर में ना रखने को लेकर जताई जमकर नाराजगी।

विज्ञापन..

🔴  शासन का निर्देश है अटैचमेंट खत्म करो, लेकिन उनके ही अधिकारी अटैचमेंट करने में लगे हुए है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई से जिला मुख्यालय रोड पर महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित ठंडार चौरस्ता मोड़ के पास स्टेट हाईवे पर बुधवार 14 जून को तकरीबन 4:00 से 5:00 के बीच भरी दोपहरी में नर्मदा की ओर मोटर सायकल से जा रहे व्यक्ति को ट्रक क्रमांक सीजी 08 ए जी 5435 के चालक रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक लगभग 25 वर्षीय युवक को अपनी चपेट में ले लिया।

बताया जाता है की ट्रक बलौदाबाजार सीमेंट फैक्ट्री से उकवा मध्यप्रदेश जा रहा था, दुर्घटना इतना भयंकर था कि ट्रक के पीछे युवक का सर पूरी तरह कुचला गया, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया मामले की जानकारी मिलते ही गंडई थाना प्रभारी अनिल शर्मा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचा और मौके पर फरार हो रहे ट्रक ड्राइवर का पीछा करते हुए लगभग 200मीटर दूर ग्राम चकनार के पास पकड़ा और अपने हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि पुलिस की इमरजेंसी वाहन 102 उसी समय पेंडरवानी में आगजनी की घटना में थे और दूसरा गाड़ी किसी इवेंट में ग्राम भ्रमण में था तभी हस्पिटल की 108 संजीवनी वाहन से लाश को जैसे तैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई लाया गया जहां देर शाम होने एवं डॉक्टरों के नहीं होने के चलते लाश को हॉस्पिटल कैंपस में स्थित मर्चुरी में रखा गया।मृतक का नाम लोकेश ध्रुव पिता अवध राम ध्रुव निवासी घिवरी अकोला जिला बेमेतरा का बताया गया।

मृतक का दूसरे दिन 11 बजे हुआ पोस्टमार्टम

 वहीं सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए 25 वर्षीय युवक लोकेश ध्रुव की डेड बॉडी को सी एस सी गंडई के मरचुरी में रखवाया गया था उसे गुरुवार 15 जून को शासकीय कन्या हाईस्कूल रोड पर स्थित पोस्टमार्टम घर ले जाया गया, जहां परिजनों ने शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए अमानवीय घटना को लेकर जमकर नाराजगी जताई गई।

सूत्रों ने बताया की डेड बाड़ी को फ्रीजर में रखा तो था लेकिन वार्ड बॉय द्वारा फ्रिजर के स्वीच को चालू ही नहीं किया गया था। बताया गया है की पोस्टमार्टम के लिए लाए गए लाश से इतना भयंकर बदबू आ रहा था कि परिवार वाले ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए फ्रिजर में नहीं रखने को लेकर आरोप लगा रहे थे। इधर सुबह 8:00 बजे से पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे परिजन प्रशासन के अधिकारी की राह देखते रहे, क्योंकि गंडई हॉस्पिटल में लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए आने वाले डॉक्टर 11 बजे पहुंचे।

आपातकालीन सेवाओं के लिए दो डॉक्टर की नियुक्ति

इधर खंड चिकित्सा अधिकारी छुईखदान डॉ मनीष बघेल ने एक आदेश 20 अप्रैल 2023 को जारी किया गया है जिसमें नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा सेवाओं में गुणवत्ता के उत्तम क्रियान्वयन संचालन के लिए इमरजेंसी ड्यूटी में कार्य संपादित करने चिकित्सा अधिकारी डॉ लीना देवांगन घिरघोली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टर योगिता पंद्रे गातापार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है।इन्हीं दोनों डॉक्टरों के द्वारा कल गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है।

मृतक ध्रुव का 3 महीना पहले हुआ था विवाह संपन्न 

मृतक के पी एम कराने के लिए बेमेतरा जिले से पहुंचे परिजनों ने बताया कि घटना में मृत हुए लगभग 25 वर्षीय लोकेश ध्रुव का विवाह हाल ही मार्च महीने के 2023 में होली के बाद रामनवमी पर्व में नवागांव जिला बेमेतरा निवासी लड़की के साथ उसका विवाह संपन्न हुआ था मृतक के एक भाई और एक बहन भी है जिसमें से वह छोटा था। इधर घटना की सूचना के बाद परिवारवालो रिश्तेदारो का रो रोकर बुरा हाल है।बेसुध स्थिति में है।

रोजगार गारंटी में काम करने के बाद दोपहर घर से निकला था लोकेश

मृतक के परिजनों ने बताया कि लोकेश ध्रुव कॉलेज तक की पढ़ाई किया था, पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी करता था गांव में रोजगार गारंटी योजना (गोदी) का काम चल रहा था जिसमें सुबह काम करने गया था और दोपहर लगभग 12:30 बजे तैयार होकर अपने निवास घिवरी अकोला जिला बेमेतरा से राजनांदगांव पेपर दिलाने के लिए निकला था, वह ग्राम घिरघोली स्थित अपने परिजन के यहां रात्रि को रुककर वहां से 15 जून को सुबह वन विभाग में वनरक्षक भर्ती परीक्षा राजनांदगांव में शामिल होने के लिए वहा से रवाना होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

उबड़ खाबड़ और जर्जर रोड पर आए दिन हो रहे हैं हादसा

इस रोड पर चलने वाले राहगीरों का कहना है कि इस रोड पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है अगर पिछले 1 माह का रिकार्ड देखा जाए तो लगभग 10 से अधिक घटनाएं इस सड़क हादसे में हो चुकी है इसका कारण यह है कि जर्जर सड़क और रोड का मरम्मत कार्य चल रहा है। जिससे हादसे का आकड़ा भी बड़ गया है।

ट्रक ने मोपेड चालक को कुचला मौत, और इधर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ताम्रकार ने राज्य सरकार को जमकर कोशा
मृतक लोकेश ध्रुव

पीएम कराने पहुंचने वाले परिवारों को न छाव ना पेयजल की व्यवस्था

 वही पीएम कराने के लिए यहां आने वाले परिजनो के परिवार वालो का लगातार शिकायत है कि पीएम कराने तक के लिए परिवार वालों को ना छांव की व्यवस्था है और ना ही पानी की और ना ही रोड की उचित व्यवस्था है जिससे पीएम कराने के लिए यहां आने वाले परिवारों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

सीएससी गंडई में स्टाफ की कमी नहीं है एक्सपर्ट डॉक्टर

 नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपर्ट डॉक्टरों की कमी लगातार बनी हुई है पद खाली होने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ भी लोगों को ठीक से नहीं मिल रहा है जबकि गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 50 अधिकारी कर्मचारियों का सेट अप की स्वीकृत है। जिसमे 20 अधिकारी कर्मचारी ही सेवाएं दे रहे है।30 पद आज तक रिक्त पड़े हुए है। यहां रिक्त पड़े पदों में मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशु रोग, स्त्री रोग, अस्थिर रोग विशेषज्ञ, खंड चिकित्सा अधिकारी, नेत्र सहायक अधिकारी, रेडियोलॉजिस्ट, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स, जैसे महत्वपूर्ण पदों की पद रिक्त है लेकिन आज तक पदो की पूर्ति नहीं हो पाई है। यहां अधिकतर पदों की वैकल्पिक व्यवस्था जीवनदीप समिति से कर्मचारी रखकर संचालन कर रहे हैं।

ट्रक ने मोपेड चालक को कुचला मौत, और इधर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ताम्रकार ने राज्य सरकार को जमकर कोशा
मृतक के परिजनो ने डेड बॉडी को फ्रीजर में नहीं रखने को लेकर जताया विरोध,मिले किसान नेता ताम्रकार से

गंडई सीएससी में पदस्थ दो डॉक्टरों में एक छुट्टी पर तो वही दूसरा राजधानी में अटैच

गंडई सीएससी में दो स्पेशलिस्ट डॉक्टर ( मेडिकल ऑफिसर ) जिसमें पहला डॉक्टर योगेश दीवान और दूसरा डॉक्टर चंद्रकांत दुर्वासा यहां पदस्थ है लेकिन संयोगवश योगेश दीवान लगभग 5 महीने से सयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाए रायपुर के आदेश 7 फरवरी 2023 के तहत आयुष्मान भारत योजना विभाग में क्लेम राशि सेटलमेंट किए जाने को लेकर अटैचमेंट है। वही चंद्रकांत उर्वाशा जो है वह गत 6 जून से आगामी 20 जून तक मेडिकल अवकाश में है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू और बेहतर करने के लिए पर्याप्त प्रयास करने की बात कही जाती है बावजूद इसके नगर में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है यहां ग्रामीण चिकित्सा सेवाएं(आर एम ए) प्रशांत सोनी लगातार अपनी सेवाएं देकर अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज करके मरीजों को संतुष्ट कर रहे हैं।उन्होंने बताया की यहां प्रतिदिन 150 से अधिक ओ पी डी है और यहां 10 से 12 मरीज रोजाना भर्ती भी होते है। यहां अस्पताल दो पाली में संचालन होता हैं पहला सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक।


यह भी पढ़ेंकार में बकरी चोरी करने वाले आरोपी का हुआ पर्दाफाश


डॉक्टर मनीष बघेल खंड चिकित्सा अधिकारी छुईखदान का कहना है की स्टाफ की कमी तो बरकरार है वहां दो एमबीबीएस डॉक्टरों की पोस्टिंग है जिसमें से एक 15 दिन के लिए अर्जित अवकाश में है तो दूसरा उच्च अधिकारी के निर्देश के तहत रायपुर आयुष्मान भारत योजना रायपुर में अटैच किया गया है, गंडई में प्रतिदिन के ओपीडी को देखते हुए सप्ताह में चार डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था कराकर कार्य संचालन का जिम्मा दिया गया है, व्यवस्था में लगातार सुधार किया जा रहा है।

खम्हन ताम्रकार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा का कहना है की विधानसभा उपचुनाव घोषणा के बाद अस्तित्व में आए नए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बहुत बुरा हाल एवं लचर व्यवस्था है, यहां प्रतिदिन ओपीडी 150 से अधिक है यहां कोई एमबीबीएस डॉक्टर नियमित नहीं है, यहां के एक डॉक्टर को राजधानी में अटैच कर यहां से तनखा दिया जा रहा है। पी एम कराने के लिए अन्य जगह से डॉक्टरों का आने में समय लगता है,याने पी एम कराने के लिए दुखी परिवारों को प्रशासन का मुंह ताकना पड़ता है, स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बद से बत्तर हो गई है,अगर प्रशासन इस ओर जल्द ही ध्यान नहीं देती है या व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो आगामी दिनों उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।


लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द किया गया है, ट्रक सीमेंट फैक्ट्री बलौदाबाजार से उकवा मध्यप्रदेश जा रहा था,तभी ये हादसा हुआ है, ट्रक और ड्राइवर दोनो पुलिस कस्टडी में है, जांच और विवेचना जारी है।

अनिल शर्मा, थाना प्रभारी गंडई


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स