Breaking
Wed. Nov 6th, 2024

प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के माध्यम से कृषि उद्यमी बनने के लिए मिला प्रशिक्षण..स्थायी आजीविका से जुड़ने के मिलेंगे अवसर

प्रोजेक्ट 'उन्नति' के माध्यम से कृषि उद्यमी बनने के लिए मिला प्रशिक्षण..स्थायी आजीविका से जुड़ने के अवसर
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़  खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत श्रमिको को अकुशल रोजगार प्रदान किया जाता है, साथ ही श्रमिको को प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के तहत प्रशिक्षण देकर स्थायी आजीविका से जुड़ने के अवसर भी प्रदान किये जा रहे है । मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष मे 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके श्रमिको का काउंसिलिंग कर उन्हें चिह्नित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है । प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से प्रशिक्षित होकर श्रमिक अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है, जिससे उनकी मनरेगा के अकुशल रोजगार पर निर्भरता कम होगी । प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के माध्यम से कृषि उद्यमी बनने के लिए मिला प्रशिक्षण..स्थायी आजीविका से जुड़ने के अवसर

विकासखंड – छुईखदान मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के 35 पंजीकृत श्रमिको को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) एवं मनरेगा की ब्लॉक टीम द्वारा काउंसलिंग कर, आर-सेटी राजनांदगांव के माध्यम से प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के तहत “सब्जी, नर्सरी प्रबंधन एवं खेती” विषय पर ऑफ कैम्पस प्रशिक्षण प्रदान किया गया । जिसमे विकासखंड छुईखदान के अंतर्गत आने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) बाहुल्य ग्राम पंचायत – सिंगारपुर के ग्राम – तुमड़ादाह के 03 युवा बलीराम मेरावी, बुध्द सिंह बैगा एवं लालुराम बैगा भी सब्जी, नर्सरी प्रबंधन एवं खेती विषय पर 10 आवासीय प्रशिक्षण 18 सितंबर से 27 सितंबर तक आर-सेटी राजनांदगांव के प्रशिक्षको के माध्यम से प्राप्त किये । KHAIRAGARH NEWS

विज्ञापन..

प्रशिक्षण मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ अन्य विभागीय गरीबी उन्मूलन योजनाओ और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओ को विकासखंड – छुईखदान के रानी अवंती लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का भ्रमण भी कराया गया, जहां विभिन्न प्रकार के उन्नत कृषि फसलो एवं कृषि संयंत्रो के बारे मे बारीकी से जानकारी प्रादान किया गया । प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ का मुख्य उद्देश्य अकुशल श्रमिको को प्रशिक्षण प्रदान कर कौशल उन्नयन कर उन्हें उद्यमी बनाना है, ताकि उनको स्थायी रोजगार के साधन प्राप्त हो सके । KHAIRAGARH NEWSप्रोजेक्ट 'उन्नति' के माध्यम से कृषि उद्यमी बनने के लिए मिला प्रशिक्षण..स्थायी आजीविका से जुड़ने के अवसर

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

प्रशिक्षण से स्वरोजगार के खुलेंगे साधन एवं आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकासखंड मे विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) निवासरत 18 ग्राम पंचायतो मे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना संचालित है । कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन मे इन 18 ग्राम पंचायतो मे बैगा परिवारों एवं उनके सदस्यों को मुलभूत एवं जरूरी सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही है। इसी परिपालन मे ग्राम पंचायत – सिंगारपुर के ग्राम – तुमड़ादाह के 03 युवा बलीराम मेरावी, बुध्द सिंह बैगा एवं लालुराम बैगा को उद्यमी बनने का ट्रेंनिग उपलब्ध कराया गया है । इन तीनो युवाओ को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के अभिसरण से पक्के आवास की स्वीकृति मिली है। साथ ही पूर्व मे मनरेगा योजना के माध्यम से इनको प्राप्त व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा भूमि मे मिट्टी के फार्म बंड निर्माण (भूमि सुधार कार्य) भी स्वीकृत किये गए है । अब वे पूर्व की अपेक्षा अधिक उन्नत तरीके से अपने भूमि में कृषि कार्य/सब्जी उत्पादन का कार्य करेंगे । साथ ही इनका कहना है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने से उनका आत्मविश्वास पहले से काफी बढ़ा है तथा अब उनके लिए स्वरोजगार के साधन खुल जायेंगे एवं उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी । अब वे गांव के अन्य युवाओं को भी इस प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे एवं उन्नत कृषि तकनीको के बारे में भी बतायेंगे ।  KHAIRAGARH NEWS

blackmailed

Training received to become an agricultural entrepreneur through project ‘Unnati’…opportunities to connect with sustainable livelihood

हुआ बड़ा सड़क हादसा.. ट्रक ने एक कार को मारी टक्कर..ड्राइवर सहित एक क मौत




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!