Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

CRC राजनांदगांव के तत्वाधान में ”विश्व श्रवण दिवस” पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ 

CRC राजनांदगांव के तत्वाधान में ''विश्व श्रवण दिवस'' पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ "World Hearing Day" fortnight started under the aegis of CRC Rajnandgaon
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) राजनांदगांव के सहयोग से ”विश्व श्रवण दिवस” पखवाड़ा का सोमवार 4 मार्च को विधिवत शुभारंभ किया गया. गौरतलब है कि ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम सीआरसी राजनांदगांव के तत्वाधान में 10 मार्च रविवार तक संचालित होगा.

उल्लेखनीय है कि दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी-राजनांदगांव) की स्थापना दिव्याँगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित हैं और ये महत्वपूर्ण केंद्र राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्याँगजनों के सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीआईडी), सिकंदराबाद के प्रशासनिक नियंत्रण में अनवरत बेहतर कार्य कर रहा है।

study point kgh

जानकारी अनुसार दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्र केंद्र राजनांदगांव एवं एन.पी.पी.सी.डी.प्रोग्राम जिला अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव के सहयोग से विश्व श्रवण दिवस पखवाड़ा रविवार 3 मार्च से आगामी 10 मार्च रविवार तक सभी दिव्याँग, सभी विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्र में आंकलन शिविर व जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं और इसी तारतम्य में सोमवार 4 मार्च को ”विश्व श्रवण दिवस” पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. बंसोड़ उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव के वरिष्ठ चिकित्सक यू.एस.चन्द्रवंशी ने की, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में एनपीपीसीडी प्रोग्राम नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. तुलावी (एम.एस. ईएनटी) व सीआरसी राजनांदगांव की निदेशक स्मिता महोबिया विशेष तौर पर मौजूद रही. कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने जागरूकता रैली के लिये हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. जागरूकता रैली में श्रवण बाधित, सुनने में होने वाली समस्या की रोकथाम व इसके बेहतर निदान के बारे में जागरूक किया गया.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

"World Hearing Day" fortnight started under the aegis of CRC Rajnandgaon CRC राजनांदगांव के तत्वाधान में ''विश्व श्रवण दिवस'' पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ 

गौरतलब है कि इस जागरूकता रैली में श्रवण बाधित, सुनने में होने वाली समस्या की रोकथाम व इसके बेहतर निदान के बारे में जागरूक किया गया और रैली पश्चात सीडीईआईसी यूनिट कक्ष क्रमांक 59 बसंतपुर जिला अस्पताल राजनांदगांव में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में आस्था स्कूल के 10 श्रवण बाधित विद्यार्थी, हस्ताक्षर अभियान में सभी सीआरसी व एनपीपीसीडी स्टॉफ, विद्यार्थीगण एवं उनके परिजन शामिल हुये.

एडिप-एलिम्को योजना के अंतर्गत निःशुल्क कान की मशीन-श्रवण यंत्र एवं 5 मानसिक दिव्याँग विद्यार्थियों को भी निःशुल्क टीएलएम किट का वितरण भी किया गया

 

इस दौरान श्रवण दिवस विषयवस्तु पर श्रवण बाधित विद्यार्थियों के द्वारा केक भी काटा गया और जिन 10 लोगों को सुनने में समस्या है उनको मुख्य अतिथि डॉ. ए.के. बंसोड़ सहित समस्त अतिथियों ने एडिप-एलिम्को योजना के अंतर्गत निःशुल्क कान की मशीन-श्रवण यंत्र एवं 5 मानसिक दिव्याँग विद्यार्थियों को भी निःशुल्क टीएलएम किट का वितरण किया.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित..

इस कार्यक्रम में तृषा सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी साहू, जिला अस्पताल राजनांदगांव से श्री थॉमेश व आशीष परासर, गजेंद्र कुमार साहू, श्रीमती पूनम, मेघा दुबे, निधि राजन, स्नेहा शर्मा, चुनमुन मोहंती, श्रीमती स्वेता, श्रीमती भावना पाली, पुनीत साहू, नीरज व भूमिका सहित समस्त सीआरसी स्टाफ, विक्रम एलिम्को व विद्यार्थीगण, उनके परिजन एवं विशेष आवासीय आस्था स्कूल राजनांदगांव के कर्मचारी, विद्यार्थीगण सहित कुल 136 प्रतिभागी उपस्थित रहे. ज्ञानवर्धक इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का विधिवत् रूप से समापन व आभार सीआरसी केंद्र राजनांदगांव के समन्वयक गजेन्द्र कुमार साहू के द्वारा किया गया. इस अवसर पर सीआरसी केंद्र राजनांदगांव के समस्त प्राध्यापगण, कर्मचारी व छात्रगण उपस्थित रहे.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?