Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

भिलाई में बीती रात दो हादसों में 4 लोगों की मौत..दोनों की मौके पर हो गई मौत

accident
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भिलाई// जिले में अलग-अलग दो भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बीती रात शिवनाथ पुल पर हुई। कार ने सामने से स्कूटर सवार दंपती को जोरदार ठोकर मारी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना रविवार दोपहर धौराभाठा उतई थाना अंर्तगत हुई, जहां तेज रफ्तार एसयूबी सामने से आ रहे ट्रेक्टर में घुस गई।accident

विज्ञापन..

इस घटना में भी एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे दुर्ग के पोलसाय पारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (55) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (45) के साथ अंजोरा शादी कार्य₹म में शामिल होने गए। रात करीब 11 बजे शादी कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। रात 11.30 बजे शिवनाथ नदी नया ब्रिज पर पहुंचे थे। सामने से कार का चालक सन्नी सिंह (30)ने कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटर को सामने से जबदस्त ठोकर मार दी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस हादसे में स्कूटर सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई। दूसरी घटना रविवार दोपहर करीब दो से ढ़ाई बजे के बीच हुई। 15 सवारियों को लेकर एसयूबी तेज रफ्तार में उतई के धौराभाटा के पास पहुंची। इस दौरान एसयूबी चालक ने ट्रेक्टर को सामने से ठोकर मारा। गाड़ी के परखंच्चे उड़ गए। एसयूबी में आगे बैठे सुपेला निवासी चुरामन राहुलकर (55) और महिला सुमित्रा (60)की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल 3 पुरुष, 2 महिला 6 बच्चे घायल हो गए। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!