प्रेम-प्रसंग के मामले में विवाद, युवक की हत्या
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // साल्हेवारा क्षेत्र के ग्राम खादी में बीती रात दो युवकों में जमकर विवाद हुआ, जिस पर आरोपी ने कुदाली एवं कैची से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों की समझाईश के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक साल्हेवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खादी के दैहान में बीती शाम लगभग 6-7 बजे उक्त गांव के ही युवक धीरज यादव 20 वर्ष एवं सीताराम पटेल उम्र लगभग 20 वर्ष के बीच विवाद हो गया।
प्रेम-प्रसंग के मामले के चलते उक्त विवाद इतना गहराया कि आरोपी सीताराम पटेल ने धीरज यादव से मारपीट करते कुदाली एवं कैची से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार इस घटना में धीरज यादव की मौत हो गई। घटना की खबर ग्रामीणों को मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई थी। वहीं ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे।
पुलिस ने की कार्रवाई इधर उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई हेतु मौके पर पहुंची तो यहां एकत्र ग्रामीण युवक के शव को लेकर प्रदर्शन करने लगे और आरोपी पर कार्रवाई करने हंगामा करने लगे।
बताया गया कि मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी, तब कहीं कुछ देर बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को चिकित्सालय पहुंचाया।
साल्हेवारा पुलिस के अनुसार ऐसी जानकारी मिली है कि उक्त घटनाक्रम प्रेम प्रसंग के चलते हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सीताराम पटेल के खिलाफ कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।