Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

फोरलेन पर आधी रात को पकड़ी गई धान से भरी हुई चार गाड़ियां..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  राजनांदगांव //  जिले से बड़ी मात्रा में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बिना कोई दस्तावेज के धान का परिवहन करने का मामला सामने आया है। डोंगरगढ़ एसडीएम ने अंतरराष्ट्रीय जांच नाका पाटेकोहरा बेरियर में छापामार कार्रवाई कर 600 क्विंटल धान जब्त की है। धान को चिचोला चौकी के सुपुर्द किया गया। वर्तमान में समर्थन मूल्य में धान की खरीदी चल रही है। हर साल पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से धान का परिवहन कर यहां खपाने का मामसा सामने आता था। जिला प्रशासन द्वारा इस पर रोक लगाने बॉर्डर क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाकर निगरानी की जा रही है।

विज्ञापन..

इसी कड़ी में चिचोला फोरलेन पर आधी रात को धान से भरे ट्रकों की जांच पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम निकली थी जहाँ  राजनांदगांव के अलावा अन्य अनुभाग में जांच पड़ताल की गई। राजनांदगांव के ठाकुरटोला में ट्रकों को रोककर जांच करने एसडीएम अरुण वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता पुलिस बल के साथ निकले।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
    इसे भी पढ़ेंदुर्ग संभाग अन्तर्गत राजस्व विभाग के कर्मचारियों की हुई पदोन्नति..

वहीं चिचोला में धान से भरे चार ट्रकों को जब तड़के साढ़े तीन बजे चिचोला के पास रोका गया तो जांच-पड़ताल में दस्तावेज नहीं मिले। एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक ने बताया कि दो गाड़ियां रायपुर पासिंग और एक महाराष्ट्र और एक मध्यप्रदेश पासिंग के ट्रक में धान भरा हुआ था। ये गाड़ियां गोंदिया की ओर रवाना हो रही थी।.

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

चालकों से मांगने पर ट्रेडिंग लाइसेंस और मंडी से मिलने वाले अनुज्ञा पत्र भी नहीं दे पाए। बिना मंडी शुल्क अदा किए ही ये वाहन महाराष्ट्र की दिशा में बढ़ रहे थे। गाड़ियों के दस्तावेज मंगाए गए हैं, ताकि वाहन मालिक का पता चल सके। वहीं इन गाड़ियों को चिचोला थाने के सुपुर्द किया गया है।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!