छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // अलग-अलग प्रकरण के स्थायी वारंटी चढ़ा गंडई पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसके बाद दोनो स्थायी वारंटीयों को जेल भेजा गया है। जिसमे से एक 7 साल से तो वही दूसरा 1 साल से फरार चल रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना गंडई अंतर्गत न्यायालय के प्रकरण में क्र. 102/18 अपराध क्र. 313/17 धारा 394, 120(ख) भादवि के 07 साल से फरार स्थायी वारंटी हिमांशु ठाकुर पिता स्व0 गौकरण ठाकुर उम्र 19 साल निवासी लेबर कैम्प दुर्गा चौक वार्ड नं.12 भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग दूसरा प्रकरण क्र. 461/23 अपराध क्र. 281/22 धारा 294, 323, 506, 427, 325, 34 भादवि के फरार स्थायी वारंटी जल्लू पारधी पिता रामदास पारधी उम्र 43 साल निवासी लिमों थाना गंडई जो दोनो स्थायी वारंटी अपना-अपना, अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर जिला दुर्ग के क्षेत्रों में लुक छिपकर रह रहा था।
जिस पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर ग्राम कोडिया जिला दुर्ग व लेबर कैम्प जामुल पहुचकर स्थायी वारंटीयों को पकडा न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसी प्रकार थाना गंडई के सभी फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की पता तलास की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।