Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

2 स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..एक 7 साल से दूसरा 1 वर्ष से था फरार

अलग-अलग प्रकरण के स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // अलग-अलग प्रकरण के स्थायी वारंटी चढ़ा गंडई पुलिस के हत्थे चढ़ा जिसके बाद दोनो स्थायी वारंटीयों को जेल भेजा गया है। जिसमे से एक 7 साल से तो वही दूसरा 1 साल से फरार चल रहा था।अलग-अलग प्रकरण के स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना गंडई अंतर्गत न्यायालय के प्रकरण में क्र. 102/18 अपराध क्र. 313/17 धारा 394, 120(ख) भादवि के 07 साल से फरार स्थायी वारंटी हिमांशु ठाकुर पिता स्व0 गौकरण ठाकुर उम्र 19 साल निवासी लेबर कैम्प दुर्गा चौक वार्ड नं.12 भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग दूसरा प्रकरण क्र. 461/23 अपराध क्र. 281/22 धारा 294, 323, 506, 427, 325, 34 भादवि के फरार स्थायी वारंटी जल्लू पारधी पिता रामदास पारधी उम्र 43 साल निवासी लिमों थाना गंडई जो दोनो स्थायी वारंटी अपना-अपना, अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर जिला दुर्ग के क्षेत्रों में लुक छिपकर रह रहा था।

विज्ञापन..

जिस पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर ग्राम कोडिया जिला दुर्ग व लेबर कैम्प जामुल पहुचकर स्थायी वारंटीयों को पकडा न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसी प्रकार थाना गंडई के सभी फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की पता तलास की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी