क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग // पीडीएस चावल खरीदने बेचने के आरोप में दुर्ग पुलिस ने टोनी खंडेलवाल नाम के राइस मिलर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 200 से अधिक बोरी चावल जब्त किया है। इसके बाद जब चावल की जांच के लिए खाद्य अधिकारी को सूचना दी तो भी सैंपल लेने ही नहीं पहुंचा।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर गंजपारा में एक ट्रक में शासकीय (PDS) का चावल लोड करने की सूचना पर सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर के निर्देश पर तुरंत दुर्ग टीआई ने एक टीम को भेजा। वहां जाने पर पता चला कि गंजपारा निवासी टोनी खंडेलवाल पीडीएस चावल की तस्करी करता है। वह पेशे से राइस मिलर है और इसी की आड़ में उसका यह अवैध कारोबार चल रहा है। टोनी अपने गोडाउन के सामने एक 12 चक्का ट्रक सीजी 04 एलएक्स 2924 खड़ा करके रखा था। मजदूर उस ट्रक में चावल की बोरियां लोड कर रहे थे। पुलिस ने टोनी को गिरफ्तार ट्रक को चावल सहित जब्त किया और कोतवाली थाने लेकर पहुंची।
जांच खाद्य विभाग ही करेगा पर नहीं पहुंचा अधिकारी
पुलिस का कहना है कि चावल पीडीएस का है या सामान्य इसकी जांच खाद्य विभाग ही करेगा। वैसे भी इस मामले में कार्रवाई का अधिकार उन्हीं को है। पुलिस ने खाद्य अधिकारियों को फोन पर और पत्र लिखकर चावल का सैंपल लेने के लिए कहा है। देर शाम तक कोई अधिकारी थाने नहीं पहुंचा। जब खाद्य विभाग के अधिकारी आकर चावल का सैंपल लेंगे और जांच करेंगे तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
102 के तहत की गई जब्ती की कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक उन्होंने आरोपी टोनी खंडेलवाल को मुचलके पर छोड़ दिया है। उसका सारा माल धारा 102 के तहत जब्त कर लिया गया है। यदि जांच में यह पाया गया कि जब्त चावल पीडीएस का है तो आरोपी के खिलाफ ईसी एक्ट की बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
source.