Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

मंत्री का स्टाफ बता MLA रेस्ट हाउस में बुलाकर देते थे नौकरी का झांसा..दो गिरफ्तार

Telling the staff of the minister, MLA used to call in the rest house and give the promise of job. Two arrested
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर //  तीन शातिर ठगों ने खुद को खाद्यमंत्री का स्टाफ होना और मंत्रालय में अधिकारियों से संबंध होने का झांसा देते हुए बेरोजगार से लाखों रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। #raipur

विज्ञापन..

पुलिस के मुताबिक राजनांदगांव निवासी सुधीर कौमार्य ने मंडी निरीक्षक और फूड इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन फार्म भरा था। उसके परिचित का राजकुमार पटेल विधायक विश्राम गृह में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर काम करता था। उससे उसने अपनी नौकरी के संबंध में बातचीत की। राजकुमार ने उसे विधायक विश्राम गृह बुलाया। वहां अंशुल कुमार सोनी से उसकी मुलाकात कराई।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Telling the staff of the minister, MLA used to call in the rest house and give the promise of job. Two arrestedअंशुल ने खुद को खाद्यमंत्री के स्टाफ में काम करने की जानकारी दी। साथ ही उसे मंत्रालय में भाई के काम करने का झांसा भी दिया। इसके बाद तीनों ने मंडी निरीक्षक की नौकरी दिलाने के लिए 17 लाख रुपए की मांगे। इसके बाद सुधीर ने 5 लाख रुपए अंशुल को दिए। इसके बाद 21 मार्च को 3 लाख 15 हजार रुपए और दिए। कुछ दिनों बाद चयन सूची में सुधीर का नाम नहीं आया। इसके बाद उसने आरोपियों से अपनी रकम की मांग की। आरोपियों ने रकम देने से इनकार कर दिया।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

    इसे भी पढ़ें:  उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगाए ट्रैक कैमरा में दिखा बाघ


इसकी शिकायत पर पुलिस ने अशोक सोनी और राजकुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। अंशुल फरार है। बताया जाता है कि अंशुल कई लोगों को इसी तरह नौकरी लगाने का झांसा दे चुका है। कोतवाली पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!