क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी// थाना अंतर्गत आमाटोला में कुछ माह पहले महिला की हुई मौत के मामले में फरार एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना से मिली खबर के अनुसार मृतिका किरण साहू की संदेहास्पक मृत्यु की जांच पर पाया गया कि मृतिका के पति मुकेश कुमार साहू का अपनी पत्नी के साथ मायके तीजा जाने की बात को लेकर विवाद हुआ था।
अगले दिन मृतिका की मृत्यु ने गांव वालों के साथ किरण के मायके पक्ष एवं रिश्तेदारों को भी चौंका दिया था।. मृतिका की मृत्यु के संबंध में मृतिका के पिता नारद साहू ने थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस को सूचित कर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया था। मर्ग की जांच दौरान मृतिका की प्राप्त पीएम रिपोर्ट, घटनास्थल से मिले भौतिक साक्ष्य के आधार पर तथा मर्ग की जांच पर मृतिका किरण साहू को उसके पति मुकेश साहू द्वारा गला दबाकर हत्या करना पाए जाने पर धारा 302, 201 कायम कर विवेचना में लिया गया था।.

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप के 48.7 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी..ऑनलाइन बिक्री कर रहे हैकर्स
विवेचना दौरान मृतिका के बड़ी पुत्री ने अपनी नानी को बताई कि इसकी मां मृतिका किरण साहू को इनके पापा मुकेश साहू के साथ इनकी बुआ बसंती साहू दोनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या किए हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच किया गया। वहीं सहआरोपिया बसंती साहू पिता स्वर्गीय मोहन लाल साहू 34 वर्ष आमाटोला निवासी जो गिरफ्तारी से बचने अपने जीजी, जीजा के ग्राम चेंद्रीबन नवागांव में छुपी हुई थी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
