Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

किसान को पता ही नहीं और खाते से 1 लाख 47 हज़ार का आहरण.. किसान पहुंचा बैंक तो उड़े होश.. किसान ने शाखा प्रबंधक को दिया जांच का आवेदन

किसान को पता ही नहीं और खाते से 1 लाख 47 हज़ार का आहरण.. किसान पहुंचा बैंक तो उड़े होश.. किसान ने शाखा प्रबंधक को दिया जांच का आवेदन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कोरबा/पोंडी उपरोडा // पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के ग्राम जामकछार निवासी किसान अयोध्या प्रसाद नेटी के खाते से 1 लाख 47 हजार कि राशि बिना किसान के जानकारी के आहरण कर ली गई, किसान अयोध्या प्रसाद ने बताया कि अपने खाते मे धान बेचने के बाद खाते मे राशि जमा होने कि जानकारी के लिए लगातार बैंक के चक़्कर लगाता था लेकिन बैंक द्वारा उस यह कह दिया जाता था कि उसके खाते मे राशि जमा नहीं हुआ हैँ। 

जानकारी नहीं दी बैंक तो निकाल स्टेटमेंट ..देख उड़ा होश.. 

बार बार के जानकारी न देने से किसान को संदेह हुआ तंग आकर ज़ब अयोध्या प्रसाद ने बैंक से अपने खाते का स्टेटमेन्ट माँगा तो वह चकित हो गया क्युकी उसके खाते से 1 लाख 47 हजार कि राशि आहरण हो चुकी थी, मामले मे जांच के लिए अयोध्या प्रसाद ने जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक को ही आवेदन लिखा।

विज्ञापन..

जामकछार निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि उसने अपने खाते मे 228 बोरी के 91 क्विंटल धान भी बेचे थे जिसकी राशि अलग अलग किस्तों मे 1,99,089 रुपये कि राशि उसके खाते मे जमा हुए थे।  अयोध्या प्रसाद ने बैंक स्टेटमेन्ट से जानकारी निकलवाया जिसमे पता चला कि जो 1 लाख 47 हजार कि राशि आहरण हुए हैँ दरसल उसने निकाले ही नहीं थे।  उस किसान का कहना हैँ कि उस दिनांक मे बैंक गया ही नहीं था तो मेरे द्वारा राशि आहरण का सवाल नहीं पैदा नहीं होता।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उसने बताया कि दिनांक 16/12/2023 को खाते मे 60,144 रु जमा हुए थे लेकिन 22/12/2023 को 49,000 रु आहरण हो गई जिसकी उसे जानकारी नहीं, फिर से 26/12/23 व 27/12/23 को क्रमशः 35,880 और 20,400 रु राशि जमा हुए थे लेकिन 28/12/2023 को फिर से 49,000 कि राशि आहरण हो गई वही 2/01/2024 को फिर 1लाख 11 हजार 769 रु कि राशि उसके खाते मे जमा हुए और तीसरी बार बिना उसके बिना जानकारी के 10/01/2024 को 49,000 कि राशि आहरण हो गइ इस प्रकार कुल 1 लाख 47 हजार कि राशि 3 बार आहरण हुई जिसकी उसे जानकारी ही नहीं।

उक्त मामले मे किसान अयोध्या प्रसाद ने संबंधित बैंक को जांच करने कि गुहार लगाई हैँ वही जिस दिनांक मे राशि आहरण हुई हैँ बैंक मे मौजूद उस दिनांक के सीसीटीव्ही कि फुटेज जांच कर दोसी पर सख्त कार्यवाही कि मांग कि हैँ। .




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी