युवक ने की आत्महत्या,कारण अज्ञात,पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई थाना के वार्ड क्रमांक 05 पंडरिया शीतला पारा(गांधी चौक) निवासी राजूलाल साहू के बड़े पुत्र दिनेश साहू उम्र 28 वर्ष ने सोमवार 30 अक्टूबर को शाम लगभग 7 बजे के समीप अपने निवास पर मेयार में रस्सी के सहारे आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है की दिनेश साहू अपने छोटे छोटे बच्चो को वार्ड के गांधी चौक में घुमाने के लिए शाम लगभग 6 बजे के आसपास लेकर गए थे, उसके बाद घर पर आकर अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली , उसी दरमियान लाइट गुल हुआ था, जब लाइन आया तो देखा तब वह युवा फासी पर झूल गया था, उस समय वह जींस और शर्ट पहना हुआ था।
आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस ने पंचनामा बनवाकर रात होने पर लाश को गंडई मर्चुरी में रखवाया, और सुबह 10 बजे के समीप पी एम कराकर लाश परिजनों के सुपुर्द किया गया। बताया जाता है की मृतक के दो बेटियां और एक 2 वर्ष का बेटा भी है जो सबसे छोटा है। मृतक बर्तन का व्यापार करते थे,अज्ञात कारणों के चलते वह परेशान था। उनका अंतिम संस्कार पंडरिया कृतबांस स्थित मुक्तिधाम में किया गया।